- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 27 वर्षों का इंतजार खत्म, राजाधिराज...
Satna News: 27 वर्षों का इंतजार खत्म, राजाधिराज मंदिर निर्माण का रास्ता साफ
- न्यू देवराजनगर के नवनिर्मित मंदिर में विराजेंगे अब रामलला
- न्यू देवराजनगर बसाए जाने के समय मंदिर वहां बनाए जाने का निर्णय लिया गया
- रामलला की मूर्तियां स्थानीय व्यंकटेश मंदिर स्थित परिसर में रखी हुई हैं।
Satna News: बाणसागर डूब क्षेत्र में आने के बाद से 27 वर्षों से वनवास काट रहे रामलला के राजाधिराज मंदिर निर्माण का रास्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद साफ हो गया है। देवराजनगर स्थित राजाधिराज मंदिर के डूब क्षेत्र में आने के बाद से रामलला की मूर्तियां स्थानीय व्यंकटेश मंदिर स्थित परिसर में रखी हुई हैं।
इन्हीं सबके बीच डूब क्षेत्र की राशि शासकीय खाते में जमा हो जाने और मंदिर निर्माण को लेकर एक अपील याचिका हाईकोर्ट जबलपुर में लगाई गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने यथास्थिति का आदेश दिया गया था। हाईकोर्ट जबलपुर ने सुनवाई के बाद 26 फरवरी 2024 को स्थगन आदेश समाप्त कर अपील याचिका को निरस्त किए जाने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद अब न्यू देवराजनगर में रामलला के भव्य राजाधिराज मंदिर के निर्माण में लगा अड़ंगा दूर हो गया है।
अयोध्या शैली का होगा मंदिर
प्रिंस सिंह ने बताया कि देवराजनगर स्थित रामलला का राजाधिराज मंदिर बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में था, जिसके चलते रामलला की मूर्तियों को विधिवत पूजन-अर्चन के बाद देवरा प्रयाग न्यास परिषद के ही शहर स्थित व्यंकटेश मंदिर में रखा गया है। इस दौरान डूब क्षेत्र मुआवजे की राशि शासकीय दस्तावेजों में कलेक्टर दर्ज हो जाने के चलते शासन द्वारा कलेक्टर कोस में जमा कर दी गई थी।
न्यू देवराजनगर बसाए जाने के समय मंदिर वहां बनाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह ने अवधेशानंद महराज से मंदिर निर्माण के लिए पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी थी। इसी बीच कलेक्टर कोस में जमा राशि के आय-व्यय की जानकारी नहीं दिए जाने पर महंत 108 पुरुषोत्तमाचार्य वैष्णो आश्रम दारागंज-इलाहाबाद के द्वारा याचिका हाईकोर्ट जबलपुर में प्रस्तुत किया था, जिस पर हाईकोर्ट ने याचिका को सुनवाई में लेकर स्थगन आदेश जारी किया था।
श्री सिंह ने आगे बताया कि पुराने देवराजनगर में मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था। न्यू देवराजनगर में बनने जा रहे राजाधिराज मंदिर नागा शैली का होगा, जो अयोध्या के रामलला मंदिर में लगे पत्थरों से ही बनाया जाएगा और उसी तरह होगा भी। श्री सिंह ने हाईकोर्ट के आदेश पर प्रसन्नता जताई है और जल्द ही निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ किए जाने की भी बात कही है।
Created On :   17 Jan 2025 2:38 PM IST