Satna News: हाइवे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 की मौत, एक गंभीर

हाइवे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 की मौत, एक गंभीर
  • हाइवे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 की मौत
  • एक की हालत गंभीर

Satna News: अमदरा थाना अंतर्गत सभागंज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मिथुन शिवहरे पुत्र स्वर्गीय शंभूदयाल 33 वर्ष, सुदीप उर्फ मुकेश पुत्र स्वर्गीय राजकुमार शिवहरे 43 वर्ष और आशुतोष तिवारी पुत्र कामता प्रसाद 22 वर्ष, निवासी रैगवां, एक मोटर साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे सभागंज से गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कोई अज्ञात तेज रफ्तार वाहन बाइक को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला, जिससे तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला

डॉक्टर ने घोषित किया मृत-

हादसे की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची और पीडि़तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां डॉक्टर ने मिथुन और सुदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशुतोष प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कटनी भेज दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द किया तो अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरण कांड: 3 जिलों के 3 थानों में भटकने के बाद अमरपाटन में कायमी

Created On :   22 Dec 2024 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story