Satna News: अमदरा से फरार कार चोरी का मास्टरमाइंड साथी समेत छिंदवाड़ा में गिरफ्तार, 2 गाड़ियां भी हुई थी जब्त

अमदरा से फरार कार चोरी का मास्टरमाइंड साथी समेत छिंदवाड़ा में गिरफ्तार, 2 गाड़ियां भी हुई थी जब्त
  • अमदरा से फरार कार चोरी का मास्टरमाइंड साथी समेत छिंदवाड़ा में गिरफ्तार
  • जबलपुर में वारदात कर भागते समय मैहर जिले में पकड़ा गया था गैंग का एक साथी
  • 2 गाडिय़ां भी हुई थी जब्त

Satna News: ड्राइवरों को बेहोश कर कार चुराने वाले गिरोह के 3 बदमाश छिंदवाड़ा में पकड़े गए हैं, जिनमें से एक की तलाश अमदरा पुलिस को भी है। टीआई संजय दुबे ने बताया कि बीते 17 सितंबर को जबलपुर से कार क्रमांक एमपी 52 जेडए 9786 चोरी हो गई थी, जिसका जीपीएस लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर अमदरा के पास पाए जाने पर कंट्रोल रूम से घेराबंदी के निर्देश मिले। इसी दौरान नयागांव-सुहौला में सरदार पेट्रोल पंप के पास उक्त कार के साथ एक अन्य गाड़ी (यूपी 78 ईडी 3257) खड़ी मिली, जिस पर पुलिस ने दबिश दी, तो सिराज अहमद पुत्र शेख इस्लाम निवासी कटनी, पकड़ में आ गया, मगर कार चोरी करने वाला बदमाश जुल्फिकार उर्फ जुल्फी पुत्र हबीब शेफी 35 वर्ष, निवासी पुरानी दिल्ली, हाल गोरखपुर-जबलपुर भाग निकला। इस कार्रवाई से जबलपुर समेत आसपास की पुलिस को भी अवगत कराया गया था। तब छिंदवाड़ा की टीम यहां आकर उसे अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़े -युवती से गैंगरेप पर 4 आरोपी गिरफ्तार




और ऐसे फूटा भांडा -

पूछताछ में आरोपी सिराज ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। उससे मिले साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी जुल्फिकार और धर्मेन्द्र उर्फ लल्लू पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी बुढार, जिला शहडोल, को भी पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से साढ़े 16 लाख की 3 कार भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तारी से पहले जुल्फिकार और धर्मेंद्र छिंदवाड़ा में एक और गाड़ी चुराने के इरादे से पहुंचे थे। आरोपी जुल्फिकार तीन वर्ष पहले नरसिंहपुर के गोटेगांव से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था, जहां से तीन माह पहले ही जमानत पर छूटा है।

यह भी पढ़े -गोरइया गढ़ी में चोरी के मास्टरमाइंड का साथी उचेहरा से गिरफ्तार



Created On :   25 Sept 2024 6:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story