जबलपुर पुलिस की सूचना पर सतना में रोकी गई थी स्लीपर कोच बस, एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर से दौड़ रहीं थीं दो गाडियां

जबलपुर पुलिस की सूचना पर सतना में रोकी गई थी स्लीपर कोच बस, एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर से दौड़ रहीं थीं दो गाडियां
स्लीपर कोच पर बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सतना। एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर की दो स्लीपर कोच बसों के सड़क पर दौडऩे का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें से एक गाड़ी को जबलपुर पुलिस ने पकड़ लिया तो दूसरी बस को सतना में जब्त किया गया है। सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार शाम को जबलपुर कंट्रोल रूम से अमदरा थाने को सूचित किया गया कि यूपी 73 ए 7922 नम्बर की दो बसें जबलपुर होते हुए प्रयागराज जा रही थीं, जिनमें से एक गाड़ी को जबलपुर में ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया, मगर दूसरी बस निकल चुकी है। इस सूचना पर अमदरा पुलिस ने नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू कर दी और बस के आते ही रोक लिया।


सतना में उतारी गई सवारी


मगर उसमें सवारी होने के कारण सतना तक लाए और बस स्टैंड में सभी को उतारकर कोलगवां थाने में बस खड़ी करा दी। इसके बाद गुरूवार सुबह आरटीओ कार्यालय से एक कर्मचारी को बुलाकर चेचिस नम्बर से रजिस्ट्रेशन नम्बर का मिलान कराया गया, जिसमें यहां जब्त बस के सभी दस्तावेज सही पाए गए। इस जानकारी से जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराते हुए वहां खड़ी गाड़ी में गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है।


Created On :   5 May 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story