अगवा कर रीवा के ट्रांसपोर्टर की हत्या, ककरा बस स्टैंड में मिली लाश, पूरे शरीर पर पिटाई के निशान

अगवा कर रीवा के ट्रांसपोर्टर की हत्या, ककरा बस स्टैंड में मिली लाश, पूरे शरीर पर पिटाई के निशान

डिजिटल डेस्क, सतना। रीवा जिले से लापता ट्रांसपोर्टर की लाश अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा बस स्टॉप पर मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदेहियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बस स्टॉप के प्रतीक्षालय में अज्ञात युवक की अर्धनग्न लाश पड़े देखकर सरपंच राहुल सिंह को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत थाने में खबर की, तो पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। युवक के पूरे शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान बने हुए थे, वहीं दाएं पैर पर किसी नुकीली चीज से मारने का घाव भी दिख रहा था।

ऐसे परिजनों तक पहुंची पुलिस ---

वहीं प्रतीक्षालय की बाउंड्री में दो मोबाइल फोन भी रखे मिले, जिनको कब्जे में लेकर चालू किया गया तो कई नंबरों से फोन आने लगे, जिनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम रजनीश पुत्र रामबहोर गुप्ता 28 वर्ष, (निवासी मनिकवार, थाना मनगवां जिला रीवा) है, वह बुधवार शाम से लापता है। यह बात सामने आते ही परिजनों को अमरपाटन बुलाया गया, जिन्होंने देखते ही मृतक की शिनाख्त कर ली। तब डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मारपीट से आई चोटों के चलते मौत की पुष्टि होने पर आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

लावारिश हालत में मिली कार ---

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रजनीश गुप्ता ट्रांसपोर्ट का काम करता था, उसने अपना ऑफिस रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के चोरगड़ी में बना रखा था। बुधवार सुबह लगभग 9 बजे वह अपनी कार से ट्रांसपोर्ट नगर रीवा जाने के लिए निकला और काम निपटाने के बाद वापस लौट गया। रास्ते में कुछ दोस्तों के साथ ढाबे में खाना भी खाया। आखिरी बार फोन पर पत्नी से उसकी बात हुई थी, लेकिन जब अंधेरा होने के बाद भी ट्रांसपोर्टर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन पर सम्पर्क किया, लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले। ऐसे में हैरान-परेशान परिवार के लोग युवक की तलाश के लिए निकले तो उसकी कार चोरगड़ी में कार्यालय से 1 किलोमीटर दूर लावारिश हालत में खड़ी मिली, जिसका कांच भी टूटा हुआ था। माना जा रहा है कि रीवा से लौटने के बाद रजनीश कुछ देर तक अपने दफ्तर में भी रुका था, वहां से निकलने के बाद ही अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर उसका अपहरण कर लिया, इस दौरान काफी संघर्ष भी हुआ।

परिजनों का आरोप, मिल रही थी धमकी ---

परिजनों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट के काम को लेकर रजनीश अक्सर बाहर आता-जाता था। कुछ लोगों से उसका लेनदेन भी था, मगर पिछले कई दिनों से उसके मोबाइल पर धमकी भरे फोन आ रहे थे। प्रारंभिक जांच में भी यह बात सामने आई कि रीवा के खटकरी गांव के दो लोगों से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद भी चल रहा था। उक्त संदेहियों के साथ अमरपाटन क्षेत्र का एक युवक भी काम करता है, ऐसे में पूरी संभावना है कि रीवा के दो लोगों ने अमरपाटन निवासी संदेही के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर को अगवा कर लिया और बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। तब घबराकर ककरा बस स्टैंड में लाश फेंककर भाग गए। पुलिस ने मुखबिर और साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रीवा में लगाया जाम ---

अमरपाटन से लाश लेकर गांव जाते समय परिजनों ने रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के सीतापुर मोड़ पर एम्बुलेंस रोककर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घर गिराए जाएं। वहीं चोरी के मामले में जेल में बंद मृतक के छोटे भाई को अंतिम संस्कार के लिए बाहर लाया जाए। अंतत: पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद आक्रोशित परिजनों ने जल्दी ही धरना खत्म कर दिया।

Created On :   5 Aug 2023 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story