सतना: सगे भाइयों ने रिश्ते की नाबालिग बहन से किया गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सगे भाइयों ने रिश्ते की नाबालिग बहन से किया गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सगे भाइयों ने रिश्ते की नाबालिग बहन से किया गैंगरेप
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर नगर के देवीजी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें दो सगे भाइयों ने नाबालिग फुफेरी बहन के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग बीते 8 सालों से ननिहाल में रहती थी, जहां 20 मार्च 2024 की रात को 21 और 17 वर्षीय ममेरे भाइयों ने डरा-धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घृणित घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं अपनी करतूत छिपाने के लिए आरोपियों ने जान से मार डालने की धमकी भी दी, जिससे घबराकर पीडि़त ने किसी को अपनी व्यथा नहीं बताई।

यह भी पढ़े -पशु तस्करों के खिलाफ एक्शन, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए 83 मवेशियों से लोड 2 ट्रक, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

10 दिन बाद थाने पहुंची पीडि़त

लगभग 10 दिन बाद जब उसकी मां मैहर आई तो नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर आरोपियों का कारनामा उजागर कर दिया। यह बात सुनकर महिला सकते में आ गई और बेटी को लेकर थाने पहुंच गई, जहां उसके बयान के पश्चात आईपीसी की धारा 376, 376 (डी)(ए), 450, 506 और 34 के तहत कायमी की गई। पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों भाइयों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर पीडि़त और उसके परिजनों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -नौतनवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी से जीआरपी ने पकड़ा 7.74 लाख का गांजा, सीट के नीचे 4 बैग में भरकर रखा गया था 77.410 किलोग्राम मादक पदार्थ


Created On :   31 March 2024 7:28 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story