- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बिरसिंहपुर तहसीलदार का रीडर 4 हजार...
satna News: बिरसिंहपुर तहसीलदार का रीडर 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
![बिरसिंहपुर तहसीलदार का रीडर 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप बिरसिंहपुर तहसीलदार का रीडर 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400682-whatsapp-image-2025-02-05-at-194804.webp)
satna News। पारिवारिक जमीन के बटवारे का आदेश जारी कराने के एवज में 4 हजार की रिश्वत ले रहे बिरसिंहपुर तहसीलदार के रीडर को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने रंगे हाथ ट्रेप कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू के एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के उजैनी निवासी निलेश कुमार लोधी ने 3 सितंबर 2024 को पारिवारिक बटवारे के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था, मगर रीडर राकेश त्रिपाठी ने तहसीलदार से आदेश कराने के बदले 5 हजार की रिश्वत मांग ली, लेकिन आवेदक पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया। अंतत: 4 महीने बाद हिम्मत जुटाकर दोबारा रीडर के पास पहुंचा तो उसने 4 हजार में काम करने के लिए कहा। ऐसे में निलेश ने ईओडब्ल्यू के रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी, जिसकी तस्दीक के बाद 5 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई।
और ऐसे रंगे हाथ पकड़ा ---
प्लान के तहत बुधवार दोपहर को जैसे ही निलेश लोधी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर रीडर राकेश त्रिपाठी के हाथों में रिश्वत की रकम धमाई, तभी लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर आरोपी को ट्रेप कर लिया। रंगे हाथ पकड़ने के बाद प्रकरण से संबंधित दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए, तो आरोपी रीडर के सेवाकाल में वेतन से अर्जित की गई राशि और संपत्ति का ब्यौरा जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना, एसआई अभिषेक पांडेय, भावना सिंह, संतोष पांडेय, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री और संतोष मिश्रा शामिल थे।
Created On :   5 Feb 2025 8:44 PM IST