दफ्तर में शराब पार्टी करते दिखे रेडियो शाखा प्रभारी

दफ्तर में शराब पार्टी करते दिखे रेडियो शाखा प्रभारी
पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस कंट्रोल रूम में आवंटित रेडियो शाखा के अपने कक्ष में सिविल ड्रेस में शराब पार्टी की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो (भोपाल) ने जिले के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही उनका मुख्यालय रेडियो जोन जबलपुर निर्धारित किया गया है, तो अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी की पड़ताल भी कराई जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुई, जिसमें रेडियो शाखा प्रभारी राजेश पांडेय टी-शर्ट, हाफ पैंट में अपने कक्ष में नजर आ रहे हैं। उनके बगल में ही डिस्पोजल-ग्लास में संदिग्ध पेय रखा हुआ था।

एसपी रीवा जोन (रेडियो) के प्रतिवेदन पर कार्रवाईं-

यह फोटो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक रेडियो (रीवा) सुषमा अग्रवाल ने प्राथमिक जांच कराई और उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के कृत्य को विभाग की छवि धूमिल करने व अनुशासन का उल्लंघन बताते हुए प्रतिवेदन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को प्रेषित कर दिया। प्राथमिक जांच प्रतिवेदन का परीक्षण करने के पश्चात श्री खत्री ने आदेश जारी कर उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रेडियो जोन जबलपुर अटैच कर दिया है।

Created On :   15 May 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story