सतना: सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च

सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च
  • एक कंपनी डिप्टी कमांडेंट डीबी कुम्भकार के नेतृत्व में सतना पहुंची
  • सिंधी कैम्प के बाद सिविल लाइन से गढिया टोला, बगहा, पन्ना नाका और पतेरी तक भ्रमण किया गया।
  • यह टुकड़ी दो दिन तक शहर में फ्लैग मार्च करेगी।

डिजिटल डेस्क,सतना। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने धारा 144 के प्रभावी होने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ सतना और मैहर जिलों की पुलिस भी हरकत में आ गई है।

सभी थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण के साथ पोलिंग बूथों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सीआरपीएफ की एक कंपनी डिप्टी कमांडेंट डीबी कुम्भकार के नेतृत्व में सतना पहुंची, जिसमें 60 जवान शामिल हैं। यह टुकड़ी दो दिन तक शहर में फ्लैग मार्च करेगी।

तीनों थाना क्षेत्रों में घूमी पुलिस

रविवार शाम को सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सिटी कोतवाली, कोलगवां और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भ्रमण किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के साथ सिटी कोतवाल शंखधर द्विवेदी, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी और सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार अपने-अपने दस्ते के साथ सहभागी रहे।

फ्लैग मार्च में कोतवाली चौक से गौशाला, डालीबाबा, नजीराबाद, बजरहा टोला, जयस्तंभ चौक, स्टेशन रोड से सर्किट हाउस होते हुए अस्पताल चौक, कृष्णनगर, सेमरिया चौक, बिरला रोड, सिंधी कैम्प के बाद सिविल लाइन से गढिया टोला, बगहा, पन्ना नाका और पतेरी तक भ्रमण किया गया।

Created On :   18 March 2024 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story