सतना: मैहर पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने पकड़ा २५.९० लाख का नशीला कफ-सिरप

मैहर पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने पकड़ा २५.९० लाख का नशीला कफ-सिरप
  • मैहर पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने पकड़ा २५.९० लाख का नशीला कफ-सिरप
  • मेडिसिन होलसेल और रिटेल की आड़ में कर रहे थे तस्करी

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर पुलिस की सूचना पर भोपाल की क्राइम ब्रांच ने शाहजहांनाबाद में दबिश देकर २५ लाख ९० हजार के नशीले कफ-सिरप की बड़ी खेप के साथ आरोपी अंकित बंग पिता रमन बंग (माहेश्वरी) 27 वर्ष, निवासी कमान नंबर-11 पानी की टंकी के पास शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22,25,25(ए)२9 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के कब्जे से 127 बाक्स नशीला कफ-सिरप जब्त किया गया है। आरोपी मकान में कफ-सिरप की खेप रखकर बिक्री कर रहा था। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ऐसे जुड़े तार

उल्लेखनीय है कि ३१ जनवरी की रात मैहर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि भोपाल से नशीले कफ-सिरप की बड़ी खेप कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 2955 से रीवा भेजी जा रही थी। लिहाजा मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी और नादन टीआई संजय दुबे के नेतृत्व में टीम बनाकर घेराबंदी की गईं। टीम ने हाइवे पर पहुंचकर कटनी रोड में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 2955 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें चालक समेत 4 लोग सवार मिले, जिनकी पहचान मनीष साकेत उर्फ नन्दू (32) निवासी खैरा, संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश (32) निवासी जेपी रोड खैरी थाना चोरहटा, संतोष शुक्ला (४१) और संतोष कुशवाहा (२८) निवासी नईबस्ती पडरा थाना सिविल लाईन-रीवा, के रूप में की गई। इनके कब्जे से 15 कार्टून में 18 सौ शीशी कफ-सिरप जब्त की गई थी।

यह भी पढ़े -घर में मिली बुजुर्ग महिला की लाश, परिजन ने लगाए हत्या के आरोप

आरोपियों ने बताया मेन सप्लायर कौन

मैहर पुलिस ने जब आरोपियों से कफ सिरप के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि अंकित बंग मेन सप्लायर है। वह भोपाल में रहकर मेडिसिन होलसेल और रिटेल की आड़ में कफ-सिरप का अवैध कारोबार कर रहा है। मैहर पुलिस ने फौरन ये जानकारी भोपाल क्राइम ब्रांच से साझा की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर सरगना को २५ लाख ९० हजार की नशीले कफ-सिरप के साथ दबोच लिया।

यह भी पढ़े -तीन दिन से लापता युवक की झुकेही के जंगल में मिली लाश, हत्या का आरोप लगाकर परिजन ने किया प्रदर्शन

टीम में ये रहे शामिल

कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई अशोक मरावी, एसआई सूरज सिंह रंधावा, एसआई मोहम्मद इरशाद अंसारी, एएसआई साबिर खान, एएसआई चंद्र मोहन मिश्रा, एएसआई अनिल तिविरी, एएसआई अविनाश दुबे, प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव, मुजफ्फर अली, सलमान, नीलेश, नीरज यादव, शिवप्रताप और मनीषा राठौर शामिल रहीं।

Created On :   3 Feb 2024 4:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story