सतना: सीएम हेल्पलाइन पर पेंडिंग हैं 15 हजार से ज्यादा शिकायतें

सीएम हेल्पलाइन पर पेंडिंग हैं 15 हजार से ज्यादा शिकायतें
  • राजस्व विभाग पहले नंबर पर
  • अफसरों से कहा कि जिले में 15 जून से मानसून के आसार हैं।
  • पहले 50 प्रतिशत शिकायतों के समाधान कर संख्या कम करने की हिदायत दी।

डिजिटल डेस्क,सतना। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सोमवार को आयोजित टाइम लिमिट की पहली बैठक में सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले में सीएम हेल्पलाइन पर 15 हजार 946 शिकायतें पेंडिंग हैं।

इनमें से सर्वाधिक 3610 शिकायतें राजस्व विभाग की हैं। 1311 शिकायतों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दूसरे नंबर पर हैं। महिला बाल विकास विभाग भी पीछे नहीं है। यहां 1292 शिकायतें लंबित हैं। कलेक्टर ने अगली मीटिंग से पहले 50 प्रतिशत शिकायतों के समाधान कर संख्या कम करने की हिदायत दी।

अर्थदंड की चेतावनी

कलेक्टर ने कहा कि 99 ऐसी शिकायतें हैं तो अपनी समय सीमा पूरी करने के बाद भी निस्तारित नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोकसेवा की गारंटी से जुड़े मामलों में लापरवाही की गई तो संबंधित विभाग प्रमुखों पर अर्थदंड अधिरोपित किया जाएगा।

15 जून से मानसून के आसार

अफसरों से कहा कि जिले में 15 जून से मानसून के आसार हैं। अत: विकास कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता 5 जून तक प्रभावी रहेगी। आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करें।

Created On :   7 May 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story