सतना: दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की खुदकुशी

दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की खुदकुशी
  • अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
  • परिजन एफआईआर और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव परीक्षण कराने पर अड़ गए।
  • पूछताछ करने पर पीडि़ता ने युवक की करतूत उजागर कर दी।

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिसको लेकर परिजनों ने कई घंटों तक विरोध-प्रदर्शन कर शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। अंतत: जब पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय लडक़ी ने मंगलवार शाम को घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। यह बात पता चलते ही परिजनों ने डायल 100 पर सूचना दी तो बीट प्रभारी ने मौके पर जाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को नागौद मरचुरी भेज दिया।

पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े परिजन

बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की बात आई तो मृतिका के माता-पिता और परिवार वालों ने रिंकू उर्फ सुमित कुशवाहा (19) पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी हरकत के कारण ही नाबालिग ने जान दी है।

परिजन एफआईआर और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव परीक्षण कराने पर अड़ गए। अंतत: दोपहर 3 बजे एसडीओपी विदिता डागर ने मरचुरी पहुंचकर परिजनों से वार्तालाप कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया और टीम भेजकर युवक को पकड़वा लिया। तब जाकर परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने दी।

देर शाम दर्ज किया गया अपराध

उधर पुलिस को दिए बयान में मृतिका के बाबा ने बताया कि 3-4 दिन पहले माता-पिता रिश्तेदारी में चले गए थे। घर पर नाबालिग के साथ छोटा भाई और बाबा ही रह गए थे। तब सोमवार की देर रात को आरोपी रिंकू कुशवाहा दबे पांव घर में घुस गया और लडक़ी के साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया।

आहट होने पर जब बाबा की नींद खुली तो आरोपी भाग निकला। पूछताछ करने पर पीडि़ता ने युवक की करतूत उजागर कर दी। यह खबर बुजुर्ग ने लडक़ी के माता-पिता तक पहुंचाई तो वे भी मंगलवार को वापस आ गए, इससे पहले कि घटना की शिकायत पुलिस से की जाती, नाबालिग ने खुदकुशी कर ली।

इस बयान की तस्दीक के पश्चात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है।

Created On :   12 Sept 2024 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story