- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कलयुगी मां की सह पर प्रेमी ने 9 साल...
कलयुगी मां की सह पर प्रेमी ने 9 साल की बेटी से किया रेप, दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, सतना। ताला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें कलयुगी मां की सह पर प्रेमी ने 9 साल की बच्ची का रेप कर दिया, जिस पर महिला और उसके पे्रमी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। पीडि़त के पिता ने रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला और एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से मिले निर्देश पर ही पुलिस हरकत में आई। इस संबंध में डीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को 35 वर्षीय महिला अपनी 9 वर्षीय बेटी और 5 साल के बेटे के साथ गायब हो गई थी, जिसके पति ने परवेज उर्फ शीबू पुत्र जावेद खान 32 वर्ष, निवासी अमहिया-रीवा, पर अगवा करने का संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी। तलाश के दौरान ही कुछ दिन बाद सूचनाकर्ता ने ही पत्नी व बच्चों को भोपाल से खोज निकाला और रीवा कोतवाली में बयान कराए, मगर तब किसी ने कोई शिकायत नहीं की। घर लौटने के कुछ दिन बाद महिला मुंबई जाने की जिद करने लगी, उसकी जिद देखकर पति ने बेटी और बेटे को ससुराल में ही छोड़ दिया। इस बीच मौका पाकर महिला घर से चली गई।
दो माह बाद थाने पहुंचा मामला ---
उधर ननिहाल में 28 मार्च को बालिका ने मौसी और नानी के सामने खुलासा किया कि तीन दिन तक मां व उसके दोस्त के साथ रहते समय हर सुबह प्राइवेट पार्ट में दर्द होने लगता था। यह बात पता चलने पर लोकलाज के डर से दो महीने तक परिजनों ने चुप्पी साधे रखी। अंतत: 16 मई को ननिहाल के लोग पीडि़ता को घर लेकर आए और फिर 17 मई को थाने पहुंचे, जहां बालिका के बयान पर उसकी मां सहित प्रेमी शीबू उर्फ परवेज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 376, 34 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5 एन, 5 एम और 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। आरोपी शीबू उर्फ परवेज को बीते 13 मई को मुकुंदपुर में ही नशीले सिरप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है, जबकि सह आरोपी पीडि़ता की मां फरार है।
ताला पुलिस पर गंभीर आरोप ---
पीडि़त के पिता का आरोप है कि उसने कई बार ताला थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके उलट पत्नी को घर से ले जाने और झूठी शिकायत कराने में थाने के मुंशी की अहम भूमिका है। हाल ही में 29 अप्रैल को जब परिवार और रिश्तेदारों की पंचायत बैठी, तब भी पत्नी ने वापस लौटने से इंकार कर दिया। पंचायत के बाद मुंशी ही अपनी गाड़ी से उसे कहीं ले गए। पहले तो वन स्टॉप सेंटर में रखे जाने की बात कही गई, मगर अब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने का दावा पुलिस कर रही है। इस बीच बुधवार को बजरंगदल के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
Created On :   18 May 2023 12:25 PM IST