सतना: नष्ट कराया गया २.५ लाख रुपए का खोया-पनीर, फिश पैकिंग कार्टून में पैक था खाद्य पदार्थ

नष्ट कराया गया २.५ लाख रुपए का खोया-पनीर, फिश पैकिंग कार्टून में पैक था खाद्य पदार्थ
  • नष्ट कराया गया २.५ लाख रुपए का खोया-पनीर
  • फिश पैकिंग कार्टून में पैक था खाद्य पदार्थ

डिजिटल डेस्क, सतना। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को नागौद में कार्रवाई के दौरान ढाई लाख रुपए कीमत का ८.८ क्विंटल खाद्य पदार्थ नष्ट करा दिया। नागौद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डंपिग यार्ड में गढ्ढा खोदकर खोया-पनीर नष्ट किया गया। कार्रवाई में एफएसओ अभिषेक बिहारी गौड़ और शीतल सिंह शामिल रहे। फूड सेफ्टी ऑफीसरों ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्वालियर से नागौद होकर सतना-रीवा जाने वाली बस में खाद्य पदार्थ की बड़ी खेप आ रही है, लिहाजा सिंहपुर चौराहे में अल सुबह साढ़े ४ बजे बस चेक की गई। बस में पनीर, खोया, मिल्क केक और बर्फी की खेप मिली। एफएसओ ने बताया कि मछली पैक करने वाले थर्माकॉल के कार्टून में खाद्य पदार्थ की सप्लाई की गई थी। बॉक्स से मछली की गंध भी आ रही थी।

यह भी पढ़े -सिविल अस्पताल मैहर में प्रसूता की मौत, २३ घंटे तक नर्सिंग ऑफीसर ही देखतीं रहीं

बस कंडक्टर के पास नहीं थे दस्तावेज

खाद्य पदार्थ कहां से लोडक़र कहां भेजना था इस संबंध में बस कंडक्टर के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। लिहाजा एफएसओ ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेड को सूचित कर उनकी मौजूदगी में खाद्य पदार्थ नष्ट करा दिया। खाद्य पदार्थों के बॉक्स में निर्माण और एक्सपायरी डेट भी नहीं लिखी थी। बस में यात्रियों की सीट के नींचे असुरक्षित तरीके से रखकर खेप लाई गई थी। कई पैकेट लीक भी कर रहे थे। नष्ट कराने से पहले उक्त खाद्य पदार्थों के १८ सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

यह भी पढ़े -रेलवे प्लेटफार्म पर रील बनाने वाले छात्र-छात्रा पर रेल न्यायालय ने ठोका जुर्माना

Created On :   9 March 2024 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story