- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रमपुरवा गांव में सामने आई हृदय...
सतना: रमपुरवा गांव में सामने आई हृदय विदारक घटना
- इंदारा में डूबने से 3 बच्चों की मौत
- कुछ लोग रस्सी लेकर इंदारा में उतरे और जल्दी ही बच्चों को बाहर निकाल लिया
- इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें नहाने गए 3 बच्चों की इंदारा में डूबने से मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ के पास खेत पर एक बड़ा इंदारा बना है, जिसमें अक्सर ग्रामीणजन और बच्चे नहाने जाते हैं। शनिवार दोपहर को भी सुभाष पुत्र रामप्रकाश पटेल 14 वर्ष, सुमित पुत्र रामलाल पटेल 16 वर्ष और राज पुत्र अशोक पटेल 11 वर्ष, घर से कपड़े लेकर इंदारा में नहाने निकल गए, इसके बाद परिजनों को उनकी कोई खबर नहीं मिली।
तब चला पता
उधर लगभग साढ़े 12 बजे बिहारी आदिवासी नामक किसान खेत पर काम करने के बाद पानी लेने कुंआ पर पहुंचा तो तीनों बच्चों की लाश उतराती मिली। यह देखकर सकते में आए बिहारी ने फौरन गांव जाकर घटना की जानकारी दी, तो लडक़ों के परिजन और अन्य ग्रामीण आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।
कुछ लोग रस्सी लेकर इंदारा में उतरे और जल्दी ही बच्चों को बाहर निकाल लिया, मगर तब तक तीनों की सांसें थम चुकीं थीं। एक ही गांव के तीन नाबालिगों की असामयिक मृत्यु से जहां माता-पिता समेत परिजन बदहवास हो गए, तो वहीं ग्रामीणजन भी गमगीन हो गए।
सबसे छोटे बच्चे को नहीं आता था तैरना
दर्दनाक घटना की सूचना मिलने पर टीआई सतीश मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ और प्रारंभिक जांच करने पर यह पता चला कि बच्चे अक्सर इंदारा पर नहाने जाते थे, लेकिन 11 वर्षीय राज तैरना नहीं जानता था।
ऐसे में आशंका है कि जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा, जिसको बचाने की कोशिश में सुभाष और सुमित भी कूद पड़े, लेकिन इस कोशिश में तीनों की ही जान चली गई। घटना स्थल पर पंचनामा बनाते हुए मरचुरी भेजकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Created On :   30 March 2024 7:07 PM IST