- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाइवे पर भारी वाहनों का डीजल चुराने...
वाहनों की चोरी: हाइवे पर भारी वाहनों का डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार पहिया वाहन समेत कटनी का बदमाश गिरफ्तार
- हाइवे पर भारी वाहनों का डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश
- चार पहिया वाहन समेत कटनी का बदमाश गिरफ्तार
- बोलेरो में जाली नम्बर प्लेट और मप्र शासन का स्टीकर
डिजिटल डेस्क, सतना। हाइवे पर मप्र शासन का स्टीकर लगी बोलेरो में घूमकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को अमदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई संजय दुबे ने बताया कि डिंडौरी जिले के अमठेरा निवासी ललित कुमार पुत्र नरबत झारिया 47 वर्ष, पीएचई विभाग की बोरिंग मशीन के ड्राइवर हैं।
वह अपने सहयोगियों के साथ वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 7923 और एमपी 02 एवी 7922 लेकर रीवा जा रहे थे। 12 अप्रैल 2024 को रात करीब 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम परसवारा के पास गाडिय़ां रोककर सभी लोग आराम करने लगे, मगर जब सुबह नींद से जागे तो दोनों वाहनों के टैंक से 800 लीटर डीजल चोरी हो चुका था, जिसकी रिपोर्ट अमदरा थाने में दर्ज कराई गई। तभी से चोरों की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। इसी दौरान साइबर सेल से मिले सुराग पर इंद्रकुमार पुत्र जयप्रकाश वर्मन 26 वर्ष, निवासी टोला, थाना पान-उमरिया, जिला कटनी, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी का जुर्म स्वीकार कर लिया।
बोलेरो में जाली नम्बर प्लेट और मप्र शासन का स्टीकर ---
पुलिस को गुमराह करने के लिए गिरोह के लोग बोलेरो में जाली नम्बर प्लेट लगाने के साथ सामने की तरफ स्वास्थ विभाग और पीछे मप्र शासन का स्टीकर का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपी के कब्जे से डीजल चोरी में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 4078 और प्लास्टिक के 4 गैलन जब्त किए गए हैं। गैंग के बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया है कि इस गिरोह ने अमदरा के अलावा मैहर, नादन-देहात और अमरपाटन थाना क्षेत्र में भी बड़े वाहनों से डीजल चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है, जो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
Created On :   11 Jun 2024 6:54 PM IST