63 लाख का फर्जीवाड़ा: समूह संचालिका समेत 2 गए जेल, घोषित था 5-5 हजार का इनाम

63 लाख का फर्जीवाड़ा: समूह संचालिका समेत 2 गए जेल, घोषित था 5-5 हजार का इनाम

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर सोसायटी अंतर्गत बंडी में संचालित धान उपार्जन केन्द्र में अमानक और कम तौल में धान खरीदने के बाद परिवहन के लिए बोरियों में भरते समय कंकड़-पत्थर, मिट्टी और रेत मिला दी। इसके बाद पोर्टल पर फर्जी पीडि़ंग कर 63 लाख 3 हजार 6 सौ का भुगतान भी प्राप्त कर लिया। मगर जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया, तब 22 जनवरी 2023 को सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने वैष्णोदेवी स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सुषमा पति जगदीश लोनिया 48 वर्ष, कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश पुत्र रमेश गौतम, योगेश पुत्र बृजमोहन पांडेय और विनीत पुत्र मुचकुंद पांडेय 33 वर्ष के खिलाफ धारा 420, 272, 273 और 120बी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया, मगर सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। अंतत: कई महीनों की तलाशी के बाद बीते 13 अगस्त को आरोपी सतीश और योगेश को पकड़ लिया गया तो उनकी निशानदेही पर 17 अगस्त की सुबह मुख्य आरोपी सुषमा लोनिया और सहयोगी विनीत पांडेय को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Created On :   19 Aug 2023 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story