- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की...
सतना: संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, हत्या का संदेह
- मृतक के घर वालों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है।
- खेत में खाद का छिडक़ाव करने के लिए दो बोरी उर्वरक लेकर गांव के लिए रवाना हो गए
डिजिटल डेस्क,सतना। बदेरा थाना अंतर्गत धनवाही कला गांव में खेत पर खाद का छिडक़ाव करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है, तो वहीं परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है।
टीआई आदित्य सेन ने बताया कि मुकेश पुत्र रामकृपाल पटेल 53 वर्ष, बीते काफी समय से अपने परिवार के साथ मैहर में रहते थे। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे मैहर से खेत में खाद का छिडक़ाव करने के लिए दो बोरी उर्वरक लेकर गांव के लिए रवाना हो गए, इसके बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं लगी।
तब गांव के लिए निकले परिजन
रात में मैहर नहीं लौटने पर घर वालों ने यह मानकर संपर्क नहीं किया कि वह गांव के घर में ही रुक गए होंगे, लेकिन रविवार सुबह वापस नहीं आने पर खोजबीन के लिए परिजन गांव के लिए निकल गए। पुश्तैनी घर में पहुंचने पर ताला लटकता मिला, तो पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें शनिवार सुबह घर आकर खेत जाने के बाद मुकेश को किसी ने देखने की पुष्टि नहीं की, ऐसे में घर वाले खेत की तरफ चल दिए।
और औधे मुंह मिली किसान की लाश
अंतत: खेत जाने पर किसान की लाश औधे मुंह पड़ी मिली, बगल में ही खाद की बोरी भी थी। यह देखकर परिजन ने थाने में सूचना दी तो पुलिस टीम भी मौके पर जाकर जांच में जुट गई। शरीर में ऊपरी तौर पर कोई चोट नहीं पाई गई। पंचनामा कर शव को मैहर अस्पताल भेजा गया, मगर शाम हो जाने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उधर मृतक के घर वालों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है।
Created On :   9 Sept 2024 8:44 AM GMT