- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चित्रकूट में लूट का इनामी आरोपी...
सतना: चित्रकूट में लूट का इनामी आरोपी यूपी से गिरफ्तार
- कट्टा-कारतूस और बाइक भी बरामद, 2 की तलाश तेज
- आरोपी को रविवार की दोपहर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
डिजिटल डेस्क,सतना। टीकमगढ़ और शिवपुरी से चित्रकूट आए लोगों के साथ कट्टे के दम पर मारपीट कर नकदी, चेन व कार लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है, जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और कट्टा-कारतूस भी जब्त किया गया है।
लूटी गई कार पूर्व में मारकुंडी क्षेत्र से लावारिश हालत में बरामद की जा चुकी है। गौरतलब है कि रामकिशोर पुत्र कुंजीलाल सोनी 64 वर्ष, निवासी दिगौड़ा, जिला टीकमगढ़, अपने समधी की आंख का ऑपरेशन कराने परिजनों के साथ कार से 30 अप्रैल की रात को चित्रकूट पहुंचे और रघुवीर मंदिर के पास रुककर होटल देखने लगे।
इसी दौरान बाइक से आए 3 बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर मारपीट करते हुए रामकिशोर से सोने की चेन व नकदी छीनते हुए रिश्तेदार को भी गाड़ी से बाहर फेक दिया, इसके बाद दो बदमाश कार लेकर भाग निकले तो वहीं तीसरा आरोपी बाइक से चंपत हो गया।
यह घटना सामने आने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई, तो वहीं एसपी आशुतोष गुप्ता ने मामले का खुलासा करने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। इसी बीच 3 मई को पीडि़तों की कार यूपी के मारकुंडी थाना अंतर्गत टिकरिया से बरामद हो गई।
ऐसे आरोपी तक पहुंची टीम
कार मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर यूपी के इलाके में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा साइबर टीम के जरिए संदिग्ध फोन नम्बरों को चिन्हित कर पड़ताल कराई, जिसकी मदद से आरोपी हेमराज पुत्र कल्लू सेठ यादव 25 वर्ष, निवासी करका-पगरिया, थाना बहिलपुरवा, जिला चित्रकूट (यूपी) की भूमिका सामने आई।
इस सुराग पर फौरन दबिश देते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने विनोद यादव और बेबो के साथ मिलकर लूटपाट का जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक क्रमांक डीएल 1 एसवी 7657 को भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए थी।
इससे पूर्व बरामद की गई कार की कीमत 8 लाख रुपए निकाली गई। आरोपी को रविवार की दोपहर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में चित्रकूट टीआई पंकज शुक्ला, मझगवां टीआई आदित्य नारायण सिंह धुर्वे, धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई आशीष धुर्वे, बीव्ही टांडिया, एएसआई अश्विनी मिश्रा, जगन सिंह, दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक श्यामलाल, दिनेश लाल, विपिन, संतोष कुमार, आरक्षक गणेश, संतोष, विनोद द्विवेदी, आशीष, विमल और विकास पाल ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   13 May 2024 7:16 PM IST