- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 30 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक...
30 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर पुलिस ने बाइक पर शराब की तस्करी कर रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुखबिर से सूचना मिलने पर बम्हनाड़ी गांव की पुलिया के पास नाकाबंदी की गई, तभी लगभग 4 बजे रामनगर की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवाई 6296 पर एक युवक तेजी से आता दिखाई दिया, जिसको रोकने की कोशिश की गई तो बेरिकेट तोडक़र भागने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसकी कोशिश नाकाम रही। पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटू पुत्र कौशल प्रजापति 24 वर्ष, (वार्ड-3 रामनगर) बताया। तलाशी लेने पर बाइक के पीछे बोरी बंधी मिली, जिसमें 6 पेटी देशी शराब रखी थी।
आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज ---
आरोपी ने उक्त मदिरा रामनगर से गांव में सप्लाई के लिए ले जाने का खुलासा किया, जिसकी कुल मात्रा 54 लीटर और कीमत 30 हजार रुपए निकाली गई। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 40 हजार की बाइक भी जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को बेनकाब करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आरोपी छोटू प्रजापति को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   5 Aug 2023 7:27 AM GMT