कर अपवंचन में ५ टाइल्स कारोबारी फर्मों में एईबी की दबिश, जांच के लिए सतना के अलावा रीवा और सागर भी भेजी गईं तीन टीमें

कर अपवंचन में ५ टाइल्स कारोबारी फर्मों में एईबी की दबिश, जांच के लिए सतना के अलावा रीवा और सागर भी भेजी गईं तीन टीमें

डिजिटल डेस्क, सतना। कर अपवंचन के मामले में राज्य कर विभाग की एंटी इवेजन ब्यूरो (एईबी) सतना की टीम ने शहर समेत रीवा और सागर के पांच टाइल्स कारोबारियों के यहां शुक्रवार की दोपहर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में करीब ३० से अधिक अधिकारी शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी थी। जानकारी के मुताबिक एईबी के डिप्टी कमिश्नर जीएस कंवर के निर्देश पर टीम ने शहर के खेरमाई रोड स्थित सिटी टाइल्स में असिस्टेंट कमिश्नर अभिनव त्रिपाठी और आयुष्मान हॉस्पिटल रोड स्थित महालक्ष्मी टाइल्स में एसटीओ सुरेश साकेत के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने एक साथ दबिश दी। दोनों फर्मों का संचालन एक ही परिवार के नितिन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल के द्वारा किया जाता है। जांच टीम टाइल्स और सेनेटरी के स्टॉक का सत्यापन कर रही है। इन दोनों आयटमों में १८-१८ फीसदी जीएसटी है। आईटीसी के साथ-साथ काउंटर में मिले बिल बाउचर और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

दूसरे जिलों में भेजी गई तीन टीम

एईबी की तीन टीम रीवा और सागर भी भेजी गई जो तीन टाइल्स कारोबारियों के यहां जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक रीवा में एक ही परिवार के सदस्य अजय अग्रवाल और कपिल अग्रवाल के द्वारा विश्वविद्यालय रोड में टाइल्स शॉपी और टाइल्स वल्र्ड का संचालन किया जाता है, इन दोनों फर्मों में एसटीओ विकास अग्रवाल और अमित पटेल के नेतृत्व में १२ सदस्यीय टीम स्टॉक का सत्यापन कर रही है। इसी तरह से सागर के भगवानगंज स्थित अनूप जैन की फर्म वर्षा इंडस्ट्रीज में भी जांच चल रही है। यहां भी टाइल्स और सेनेटरी के उत्पादों की बिक्री का कार्य किया जाता है।

इनका कहना है-

जीएसटी चोरी के मामले में सतना, रीवा और सागर के पांच टाइल्स कारोबारियों के यहां एईबी के द्वारा दबिश दी गई है। स्टाक का सत्यापन किया जा रहा है। काफी मात्रा में लूज पेपर भी जब्त किए गए हैं।

जीएस कंवर, डिप्टी कमिश्नर एईबी सतना

Created On :   20 May 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story