- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खाताधारकों के ढाई लाख हड़पकर दो साल...
खाताधारकों के ढाई लाख हड़पकर दो साल से फरार इनामी कियोस्क संचालक सूरत से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना।
खाताधारकों के लाखों रुपए हड़पकर दो साल से फरार चल रहे इनामी कियोस्क संचालक को अमरपाटन पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि देउरी-जगदीशपुर निवासी अर्जुन पटेल पुत्र कृष्ण कुमार 30 वर्ष, ने वर्ष 2016 में यूनियन बैंक की अमरपाटन ब्रांच से कियोस्क संचालन का लाइसेंस लिया और 5 साल तक चलाता रहा, लेकिन वर्ष 2021 में अचानक एक दिन कियोस्क बंद कर गायब हो गया। तब हैरान-परेशान कई खाताधारकों ने यूनियन बैंक से सम्पर्क किया, तो पता चला कि अखिलेश मिश्रा समेत 4 लोगों के द्वारा जमा करने के लिए दिए गए ढाई लाख रुपए अर्जुन ने खाते में डाले ही नहीं। यह बात सामने आते ही पीडि़तों ने बैंक में शिकायत की, जहां से थाने में सम्पर्क किया गया। अकेले अखिलेश को ही 80 हजार की चपत लगी थी।
जांच पर कायमी, एसपी ने रखा 10 हजार का इनाम
तब जांच के बाद आईपीसी की धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, मगर आरोपी हाथ नहीं आया। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। लगभग दो साल तक चली तलाश के बाद पुख्ता सूत्रों से खबर मिली कि आरोपी अर्जुन गुजरात के सूरत शहर में पनाह ले रखी है, लिहाजा पुलिस की टीम ने सूरत जाकर आरोपी को पकड़ लिया और मंगलवार को सतना ले आई। यहां पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है।
बैंक जमा पर्ची की देता था रसीद
आरोपी के द्वारा यूनियन बैंक के खातों में पैसा जमा करने वाले ग्राहकों को अवैधानिक रूप से बैंक के जमा पर्ची की रसीद दिया करता था, जबकि उसे इसका अधिकार नहीं था। पीडि़तों ने शिकायत के साथ उक्त पर्चियां भी पुलिस को सौंपी थी, जिससे आरोपी की करतूत प्रमाणित हो गई। पुलिस अब उससे 5 साल के लेनदेन की जानकारी जुटाने के साथ फरारी के ठिकानों और मददगारों के बारे में भी सवाल-जवाब कर रही है।
Created On :   2 Aug 2023 3:38 PM IST