सतना: लेवलर की चपेट में आया श्रमिक, बाल-बाल बची जान

लेवलर की चपेट में आया श्रमिक, बाल-बाल बची जान
  • सामने आई ड्राइवर की घोर लापरवाही, सीसीटीवी वायरल
  • सुबह का यह घटनाक्रम सडक़ के दूसरी तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक में 9 सितम्बर को सुबह लगभग 11 बजे सडक़ निर्माण के दौरान तब एक बड़ी घटना टल गई, जब बीच रोड में बने गड्ढे पर काम कर रहे अमित सोनी नामक युवक को पीछे से आई लेवलर मशीन ने उसे चपेट में ले लिया।

गनीमत रही कि नीचे गड्ढा था और ट्रैक्टर की स्पीड भी कम थी, जिससे लेवलर की टक्कर ज्यादा जोर से नहीं लगी और समय रहते ड्राइवर के ब्रेक लगा देने से जान बच गई। मगर जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर को पीछे लिया तो आक्रोशित अमित ने उसके पास जाकर खूब खरी-खोटी सुनाई, वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी जमकर फटकार लगाई।

इस पूरे घटनाक्रम में चालक की लापरवाही सामने आई, जिसको लेकर युवक ने भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। सोमवार सुबह का यह घटनाक्रम सडक़ के दूसरी तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे देखकर यह बात साबित होती है कि जाको राखे साईयां मार सके न कोय।

Created On :   11 Sept 2024 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story