प्रदेश सरकार: मेडिकल कॉलेज कैम्पस में बनेगा 14.80 करोड़ का नर्सिंग कॉलेज

मेडिकल कॉलेज कैम्पस में बनेगा 14.80 करोड़ का नर्सिंग कॉलेज
  • मेडिकल कॉलेज परिसर में नवीन नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण पीआईयू की देखरेख में किया जाएगा।
  • टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
  • प्रदेश सरकार से इस काम की तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है।

डिजिटल डेस्क,सतना। शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में 14.80 करोड़ की लागत से 140 प्रवेश क्षमता वाले नए नर्सिंग कॉलेज और इतनी क्षमता का हॉस्टल भी बनाया जाएगा। यह सौगात केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है।

प्रदेश के सतना समेत 13 मेडिकल कॉलेज परिसर में नवीन नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कॉलेज परिसर में नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग और हॉस्टल निर्माण के लिए 32 सौ मीटर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है।

प्रदेश सरकार से इस काम की तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस काम की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी पीआईयू को बनाया गया है।

एक मंजिला होगी बिल्डिंग

मेडिकल कॉलेज परिसर में नवीन नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण पीआईयू की देखरेख में किया जाएगा। कॉलेज और हॉस्टल की बिल्डिंग एक मंजिला होगी। कॉलेज का परिसर 2 हजार मीटर और हॉस्टल 12 सौ मीटर में किया जाएगा।

Created On :   6 Aug 2024 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story