सतना: आंधी में टूटकर बच्ची पर गिरी सीमेन्ट सीट, हालत गंभीर

आंधी में टूटकर बच्ची पर गिरी सीमेन्ट सीट, हालत गंभीर
  • गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
  • छत पर लगी सीमेन्ट की सीट टूटकर नीचे गिर गई, जिसके नीचे बच्ची दब गई।

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन में आंधी-तूफान से सीमेन्ट का शेड गिरने से मासूम बालिका घायल हो गई, जिसको जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती-बरहा टोला निवासी ऋषिराज साकेत की बेटी काव्या साकेत (18 माह), रविवार दोपहर को घर के अंदर सो रही थी, तभी लगभग एक बजे तेज आंधी चलने लगी।

इस दौरान छत पर लगी सीमेन्ट की सीट टूटकर नीचे गिर गई, जिसके नीचे बच्ची दब गई। यह देखते ही कुछ दूर पर मौजूद उसकी मां ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई तो पति समेत परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सीमेन्ट सीट हटाकर बालिका को बाहर निकाल लिया, उसे आनन-फानन सिविल अस्पताल ले जाया गया।

गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आवश्यक जांच के पश्चात मासूम को मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया है।

Created On :   3 Jun 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story