सतना: पोकलिन मशीन के जबड़े में फंसने से बालक की मौत

पोकलिन मशीन के जबड़े में फंसने से बालक की मौत
  • हादसा इतना विभत्स था कि टीथ बच्चे के सीने को चीरते हुए आर पार हो गया।
  • मशीन के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक काम करते हुए पीछे लगे बकेट को एकदम से घुमा दिया

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत रीछी गांव में पोकलिन मशीन की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर-घर मीठा पानी पहुंचाने की योजना के तहत इन दिनों परसमनिया पठार में पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है, जिसके तहत सोमवार दोपहर को आलमपुर के रीछी गांव में पोकलिन मशीन से खोदाई की जा रही थी, तब मौके पर कई बच्चे भी एकत्र हो गए।

इसी दौरान मशीन के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक काम करते हुए पीछे लगे बकेट को एकदम से घुमा दिया, जिससे अंकित पुत्र रन्तूलाल वर्मा (8) चपेट में आ गया। यह हादसा इतना विभत्स था कि टीथ बच्चे के सीने को चीरते हुए आर पार हो गया।

घटना होते ही मौके पर हडक़ंप मच गया तो आरोपी चालक और उसके साथी पोकलिन मशीन छोडक़र भाग निकले। यह सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह दलबल के साथ रीछी पहुंचे और बच्चे का शव कब्जे में लेकर मरचुरी भेज दिया।

देर शाम आरोपी चालक अमित पटेल निवासी भीषमपुर थाना अमरपाटन, को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   6 Aug 2024 9:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story