- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उचेहरा के बउली चौराहे से 7 वर्षीय...
सतना: उचेहरा के बउली चौराहे से 7 वर्षीय बालिका अगवा
डिजिटल डेस्क,सतना।
मैहर से पिता के साथ उचेहरा के अकहा जाने के लिए निकली 7 वर्षीय बालिका रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि मड़ई निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की पहली पत्नी से 2 बेटियां हैं, जिनकी शादी अकहा गांव में हुई है, जबकि 7 वर्षीय लडक़ी दूसरी पत्नी से जन्मी संतान है। 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे बुजुर्ग अपनी छोटी बेटी को लेकर मैहर आया और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में बैठकर उचेहरा स्टेशन में उतर गया, वहां से पैदल बउली चौराहे पर आकर बस का इंतजार करने लगा।
ट्रेन में मिले अज्ञात व्यक्ति पर संदेह
इसी दौरान ट्रेन में मैहर से उचेहरा तक साथ में आए अंजान व्यक्ति ने बातचीत कर घनिष्ठता बढ़ा ली और फिर बउली चौराहे पहुंचते ही बच्ची को पानी पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। उसके नहीं लौटने पर बुजुर्ग ने काफी तलाश की, मगर जब बेटी नहीं मिली तो थाने पहुंच गया, जहां शिकायत पर धारा 363 की कायमी कर खोजबीन शुरू की गई। पुलिस ने बउली चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो शाम करीब 4 बजे बालिका एक व्यक्ति के पीछे पैदल स्टेशन रोड पर जाते दिखाई दी, मगर इसके बाद कहां गई किसी को पता नहीं चला। पुलिस ने उचेहरा, मैहर और सतना रेलवे स्टेशन में सर्चिंग के अलावा आरपीएफ-जीआरपी की भी मदद ली है, मगर अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी।
Created On :   18 Dec 2023 6:21 PM IST