सतना: अलग-अलग 6 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल

अलग-अलग 6 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल
अलग-अलग 6 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 72 घंटों के दौरान 6 गंभीर सडक़ हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

केस- 1

मझगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश उर्फ गौरी शंकर पुत्र रामजस मवासी 28 वर्ष, निवासी केल्हौरा थाना मझगवां, अपने साढूभाई बेटू उर्फ गुलाब पुत्र भाईलाल मवासी 25 वर्ष, निवासी खाम्हा थाना कोठी, के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार दोपहर को कोठी से केल्हौरा लौट रहा था। इसी दौरा देवलहा मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे आ गिरी। सिर पर गंभीर चोट आने से जयप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, वहीं गुलाब घायल हो गया।

यह भी पढ़े -दम्पति की हत्या का खुलासा, पैसों के विवाद में युवक ने पहले पति, फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट

केस- 2

रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि हर्षनगर-करही निवासी विश्वनाथ कोल 42 वर्ष, बीते काफी सालों से शेरू द्विवेदी की दुकान में काम करता था। 25 मार्च की रात को काम खत्म करने के बाद दुकान मालिक अपनी गाड़ी से उसे घर पहुंचाने जा रहे थे, बाइक विश्वनाथ ही चला रहा था। इसी दौरान चोरमारी रोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई और लगभग 50 मीटर तक घिसटते हुए सडक़ पर चल रहे गोरे कोल को भी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में विश्वनाथ, शेरू और गोरे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए रीवा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े -कोयला चोरी पर नहीं लगा अंकुश, कटनी-सतना तक सप्लाई

परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम ---

26 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया, लेकिन गांव लौटते समय परिवार वालों ने घटना स्थल पर प्राइवेट स्कूल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। यह खबर लगते ही एसडीएम आरएन खरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर धरना खत्म कराया, लेकिन स्कूल के सामने से उठकर ग्रामीणजन बाइपास पर प्रदर्शन करने लगे। तब सरकारी अमले ने वहां जाकर पुन: बातचीत कर शव को गांव के लिए रवाना करा दिया।

केस- 3

उचेहरा पुलिस ने बताया कि करही निवासी सतेन्द्र पुत्र रामपाल विश्वकर्मा 19 वर्ष, अपनी मोटरसाइकिल से 25 मार्च की रात को उचेहरा कस्बे से गांव लौट रहा था। इसी दौरान रगला रेलवे क्रासिंग से कुछ आगे जाते ही कोई अज्ञात वाहन उसकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला। इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

केस- 4

नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बादल पुत्र पंचम कोल 18 वर्ष, निवासी सितपुरा, अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार रात को बाइक से नागौद गया था, जहां सिंहपुर चौराहे के पास ट्रेलर क्रमांक आरजे 09 जीसी 6831 ने टक्कर मारते हुए युवक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया, तो बुधवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

केस- 5

मझगवां थाना अंतर्गत बुंदेलापुरवा मोड़ पर 25 मार्च को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार वनकर्मी रामबक्श साकेत पुत्र प्रहलाद साकेत 50 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां शुरूआती इलाज के बाद पीडि़त को जिला अस्पताल ले लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े -नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, गांजा की खेती और तस्करी पर महिला समेत 4 गिरफ्तार

केस- 6

बरौंधा थाना अंतर्गत केल्हौरा के पास सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक मिथलेश पुत्र पप्पू वर्मा 19 वर्ष निवासी पहाड़ीखेरा, जिला पन्ना, बुधवार शाम को बाइक से घर जा रहा था, तभी केल्हौरा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक को आनन-फानन मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना रेफर कर दिया गया।

Created On :   28 March 2024 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story