- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग जगह सर्पदंश से 3 बच्चों की...
सतना: अलग-अलग जगह सर्पदंश से 3 बच्चों की मौत
- बीते 36 घंटों में ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 बच्चों की सर्पदंश के चलते असमय मौत हो गई।
- बात पता चलते ही परिजन उसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले आए
डिजिटल डेस्क,सतना। बारिश के मौसम में जहरीले सर्पों का कहर जिलेभर में व्याप्त है। लगभग हर दिन कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। बीते 36 घंटों में ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 बच्चों की सर्पदंश के चलते असमय मौत हो गई।
केस-1
सिंहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करसरा गांव में मनमोहन पुत्र नंदू कुशवाहा 15 वर्ष, को मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे जमीन पर सोते समय जहरीले सर्प ने दाएं हाथ पर काट लिया। यह बात पता चलते ही परिजन उसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले आए, जहां उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया।
केस-2
कोटर थाना अंतर्गत पवइया में स्नेहा पुत्री राजकुमार कोल 11 वर्ष, अपनी दो बड़ी बहनों के साथ सोमवार रात को चारपाई पर सो रही थी, तभी लगभग 2 बजे पिता की नींद खुली तो जहरीला सर्प दिख गया, जिसे उन्होंने बाहर भगा दिया और फिर सोने चले गए, मगर कुछ देर बाद ही सांप वापस लौटा और स्नेहा के पैर में डस लिया। उसके शोर मचाने पर घर वालों को पता चला तो निजी वाहन से तुरंत सतना ले आए, मगर तब तक बालिका की सांसें थम चुकी थीं।
केस-3
सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक-3 में सोमवार रात को पलंग पर सो रही संस्कृति द्विवेदी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद 14 वर्ष, को बाएं हाथ में सर्प ने डस लिया। यह घटना होते ही परिजन उसको तुरंत झाड़-फूंक के लिए ले गए, मगर हालत नहीं सुधरी तो मंगलवार सुबह 4 बजे जिला चिकित्सालय ले आए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
Created On :   11 Sept 2024 3:49 PM IST