सतना: आईपीएल के फाइनल में सट्टा बुक करते 2 गिरफ्तार

आईपीएल के फाइनल में सट्टा बुक करते 2 गिरफ्तार
  • 15 हजार नकदी सहित दो फोन और डायरी जब्त
  • पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया
  • पूछताछ के पश्चात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

डिजिटल डेस्क,सतना। लगभग 65 दिन तक चले इंडियन प्रीमियर लीग में जमकर सट्टेबाजी की गई, जिसकी कई शिकायतें सामने आईं, मगर पुलिस के हाथ खाली ही रहे। हालांकि खेल खत्म होते-होते मैहर में 2 लोगों को मैच पर सट्टा लगवाते पकड़ ही लिया गया, जिनके कब्जे से नकदी और 2 मोबाइल के साथ लाखों के लेनदेन का रिकार्ड जब्त हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसको लेकर सट्टा बाजार में बड़ी रकम दांव पर लगी होने की बात पता चली, तो फौरन अलग-अलग टीमों को जांच-पड़ताल के लिए रवाना किया गया।

केस-1

कार्रवाई की कड़ी में पुलिस के एक दस्ते ने मैहर नगर के मीराबाई धर्मशाला के पास फोन पर सट्टा बुक कर रहे आरोपी राजाबाबू शेख पुत्र मोहम्मद लतीफ 25 वर्ष, निवासी रंगलाल चौक, को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से दांव पर लगी रकम की लिखा-पढ़ी के कागजात और 21 सौ नकदी जब्त की गई। इसके अलावा 14 हजार कीमत का स्मार्ट फोन भी कब्जे में लिया गया।

केस-2

दूसरी टीम ने कटरा बाजार में छापा मारकर आरोपी अनिल उर्फ बाबा पुत्र रामप्रकाश ताम्रकार 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 13 हजार 3 सौ नकदी, 10 हजार कीमत का फोन और लाखों की लिखा-पढ़ी के कागज बरामद किए गए।

पूछताछ के पश्चात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों के फोन जांच के लिए साइबर टीम को सौंपे गए हैं, जिनके जरिए सट्टा रैकेट के कई और गुर्गों समेत मास्टर माइंड के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

Created On :   28 May 2024 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story