जुर्म: अलग-अलग जगह से पकड़े गए जिला बदर के 2 आरोपी, उल्लंघन कर क्षेत्र में फरारी काट रहे थे आरोपी

अलग-अलग जगह से पकड़े गए जिला बदर के 2 आरोपी, उल्लंघन कर क्षेत्र में फरारी काट रहे थे आरोपी
  • अलग-अलग जगह से पकड़े गए जिला बदर के 2 आरोपी
  • उल्लंघन कर क्षेत्र में फरारी काट रहे आरोपी
  • 100 से ज्यादा गिरफ्तारी व वारंटी तामीली किए गए

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में काम्बिंग गस्त के दौरान 250 गिरफ्तारी व स्थायी वारंटों में से 43 की तामीली की गई, तो वहीं 35 हिस्ट्रीशीटर और 9 जिला बदर बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान अमदरा पुलिस ने जिला बदर का उल्लंघन कर क्षेत्र में फरारी काट रहे आरोपी मुमताज अली उर्फ लालबाबू उर्फ लल्ली पुत्र रज्जब अली 35 वर्ष, निवासी पाला, को गिरफ्तार किया, तो मैहर थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र पुत्र मुन्ना कपाडिय़ा 30 वर्ष, निवासी सराय मोहल्ला, को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

दोनों के खिलाफ मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। इनके अलावा 14 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी गया प्रसाद पुत्र रामचंद्र कुशवाहा निवासी पटना जिला रीवा और सुरेश पुत्र लालमन सिंगरहा निवासी लालपुर, थाना अमरपाटन, की भी गिरफ्तारी की गई है। पूरे अभियान में कुल 40 अपराधियों की धरपकड़ की गई।

गिरफ्त में आए 4 इनामी

काम्बिंग गस्त में सतना पुलिस ने एक सैकड़ा से ज्यादा वारंट तामील करने के साथ 82 हिस्ट्रीशीटर व निगरानी बदमाशों की गतिविधियों को देखा, तो 51 जिला बदर बदमाशों को भी चेक किया गया। 100 से ज्यादा गिरफ्तारी व वारंटी तामीली किए गए, इतना ही नहीं अलग-अलग प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे 4 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अपराधियों से डोजियर भरवाकर दोबारा अपराध न करने की हिदायत दी गई, वहीं रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने देर रात को रामपुर बाघेलान, अमरपाटन समेत अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया।

Created On :   17 Jun 2024 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story