- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- यात्री बस पलटने से 1 की मौत, 12 से...
सतना: यात्री बस पलटने से 1 की मौत, 12 से ज्यादा घायल, स्टेट हाइवे पर ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
- यात्री बस पलटने से 1 की मौत, 12 से ज्यादा घायल
- स्टेट हाइवे पर ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत केमार में तेज रफ्तार वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि महारानी ट्रेवल्स की बस क्रमांक डीएल 1 पीसी 5585, रविवार शाम को सवारी लेकर सतना से ब्यौहारी जा रही थी, तकरीबन 4 बजे केमार पेट्रोल पम्प के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक की लापरवाही से बस बेकाबू होकर सडक़ से नीचे उतरते हुए पलट गई। इस हादसे में संतोष कुमार पुत्र रामबली पटेल 51 वर्ष, निवासी कल्ला-त्योंधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े -ममेरे भाई के दैहिक शोषण से नाबालिग को ठहरा गर्भ, शादी से इंकार पर जहर खाकर की आत्महत्या
घायलों को भेजा गया अस्पताल-
दुर्घटना में कविता शर्मा, मुन्नीबाई, विपुल शर्मा, सूर्यप्रकाश मिश्रा, किरण कोल और अनीषा समेत दर्जन भर यात्री घायल हो गए, जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार अन्य यात्री, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, वे दूसरे वाहनों से आगे के सफर पर रवाना हो गए। तत्पश्चात मृतक संतोष कुमार का शव घटना स्थल से उठाकर रामपुर मरचुरी भेजा गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त बस विनोद पयासी की बताई जा रही है। इस घटना पर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है।
यह भी पढ़े -चोरों ने एक रात में 7 घरों को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों के आभूषण किए पार
Created On :   8 July 2024 10:01 AM IST