- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिरी...
सतना: टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिरी बिजली की तार, ड्राइवर की मौत 13 घायल
- घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
- जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत कुंदहरी गांव में विद्युत तार टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिर गई, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई और 13 मजदूर झुलस गए, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कुंदहरी निवासी वरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने खेत में धान का रोपा लगाने के लिए सोमवार सुबह डेढ़ दर्जन मजदूरों को बुलवाया था। काम खत्म होने के बाद उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली से ड्राइवर जय कोल पुत्र विमलू कोल 26 वर्ष, निवासी कुंदहरी, सभी मजदूरों को घर छोड़ने जा रहा था।
तकरीबन 6 बजे गांव में ही प्रेमलाल कोल के घर के पास पहुंचते ही एलटी लाइन का एक तार टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया, जिससे वाहन में करंट फैल गया। यह घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हल्ला-गोहार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और किसी तरह घायलों को वाहन से दूर कर एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उचेहरा हॉस्पिटल रवाना कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद जय कोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुरी तरह घायल छंगी पति कैदी चौधरी 57 वर्ष, को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये भी झुलसे
इस घटना में खुशबू पुत्री रामखेलावन चौधरी 20 वर्ष, अन्नू पति प्रेमचंद कोल 35 वर्ष, शिवकुमारी पति संतोष चौधरी 40 वर्ष, मंजू चौधरी पति स्वर्गीय रामलाल 35 वर्ष, बसंती पुत्री रामदीन चौधरी 23 वर्ष, केशकुमारी पति लक्ष्मण चौधरी 35 वर्ष, मनीषा पति विमलेश चौधरी 28 वर्ष, सावित्री पति रामदीन चौधरी 54 वर्ष और बेला बाई पति दिलीप चौधरी 38 वर्ष, झुलस गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस टीम ने मृतक जय कोल का शव मरचुरी में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया जाएगा।
Created On :   6 Aug 2024 2:24 PM IST