Sangli News: सांगली में उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव, तीन लोगों की मौत

सांगली में उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव, तीन लोगों की मौत
  • उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में शुक्रवार को विस्फोट हो गया
  • तीन लोगों की मौत

Sangli News : शालगांव एमआईडीसी में स्थित एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। गैस रिसाव के कारण दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार केमिकल कंपनी में शाम करीब साढ़े छह बजे यह हादसा हुआ। कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण करीब 12 लोग प्रभावित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो महिला कर्मचारियों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि नौ लोगों का इलाज जारी है।

पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि संदेह है कि रिएक्टर में विस्फोट के बाद अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। गैस रिसाव से प्रभावित सात लोगों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच आईसीयू में भर्ती हैं। मृतक महिलाओं की पहचान सांगली जिले के येतगांव की सुचिता उथल्ले (50) और सतारा जिले के मसूर की नीलम रेथरेकर (26) के रूप में हुई है।

Created On :   22 Nov 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story