Saagar News: सागर में बैठ कर जबलपुर तथा कटनी के सटोरिये लगवा रहे थे आईपीएल पर दांव

सागर में बैठ कर जबलपुर तथा कटनी के सटोरिये लगवा रहे थे आईपीएल पर दांव
  • गिरफ्तार 9 आरोपियों से लाखों का हिसाब किताब, मोाबइल, चेक बुक, पास बुक तथा 15 एटीएम जब्त
  • ऑन लाइन सट्टे को लेकर प्रदेश भर में सुर्खियों में रहा कटनी एक बार फिर चर्चा में है।

Saagar News: मोतीनगर पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों में से 7 कटनी के थे जबकि एक-एक आरोपित जबलपुर व दिल्ली का है। ये सभी जिले में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय रहते हुए मोबाइल पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। इनके पास से पुलिस ने 8 मोबाइल, 9 चेकबुक तथा 3 पासबुक सहित 15 एटीएम कॉर्ड जब्त किए हैं। मामले में पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर रही है।

राहतगढ़ बस स्टैंड पर पहली गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ाहतगढ़ बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मोबाइल पर कुछ देख रहा था। पुलिस को आते देख वह भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने पीछाकर धरदबोचा। पूछताछ में 24 वर्षी युवक ने अपना नाम उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी बताया।

वह कटनी के सिंधी कैंप में रहता है और राहतगढ़ में मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट पर रुपयों से हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा था। आकाश से थाने में पूछताछ तथा उसके पास से मिल मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को कई सुराग मिले। इसके बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से 8 अन्य ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों को गिरफ्तार किया गया।

जबलपुर का आहूजा तथा दिल्ली का शाद

सुराग मिलने के बाद पुलिस ने जबलपुर के हनुमान ताल में रहने वाले 21 वर्षीय पीयूष पिता महेश अहूजा और नरेला दिल्ली के रहने वाले निवासी 20 वर्षीय युवक शाद पिता शहजाद खान को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस गिरोह का अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए जिन 9 आरोपियों को पकड़ा है उनके पास से सट्टा का हिसाब-किताब भी मिला है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है।

कटनी फिर चर्चा में

ऑन लाइन सट्टे को लेकर प्रदेश भर में सुर्खियों में रहा कटनी एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस ने गुरूवार को छापामार कार्रवाई के दौरान कटनीे के रहने वाले सर्वाधिक 7 सटोरियों को पकड़ा है। मोतीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव (21), राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी (24), साहिल पिता जेठानंद बाघवानी (21), अंश पिता किशन गोधवानी (18), विशाल पिता जेठानंद बाघवानी (26), दिनेश पिता जेठानंद चेलानी (26) शामिल हैं। ये सभी आकाश की तरह कटनी के माधवनगर में सिंधी कैंप के रहने वाले हैं।

Created On :   26 March 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story