- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- मध्य प्रदेश: सागर के सुरखी में...
मध्य प्रदेश: सागर के सुरखी में दलितों के घर जमींदोज का मामला; दिग्विजय ने कहा गोविंद सिंह के इशारे पर तोड़े मकान
डिजिटल डेस्क, सागर। सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। गुरुवार को वे पीड़ितों से मिलने पहुंचे। पूर्व सीएम ने जमीन पर बैठकर पीड़ितों की बात सुनी। उन्होंने पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे के साथ ही प्लॉट और नए मकान बनने तक अस्थाई इंतजाम करने की मांग की। दिग्विजय सिंह ने मौके पर ही अधिकारियों को भी फटकार लगाई। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ही दिग्विजय सिंह धरने से उठे। इधर मामले में रेंजर लखन सिंह ठाकुर को सस्पेंड किया गया है।
#मध्य_प्रदेश: #सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय_सिंह ने मंत्री गोविंद_सिंह_राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। (1/5)@digvijaya_28 @GovindSingh_R #madhyapradesh #sagar #surkhiassembly pic.twitter.com/Vc5JUvGLCO
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
#मध्य_प्रदेश: #सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय_सिंह ने मंत्री गोविंद_सिंह_राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। (2/5)@digvijaya_28 @GovindSingh_R #madhyapradesh #sagar #surkhiassembly pic.twitter.com/z7I5XTJsCa
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
#मध्य_प्रदेश: #सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय_सिंह ने मंत्री गोविंद_सिंह_राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। (3/5)@digvijaya_28 @GovindSingh_R #madhyapradesh #sagar #surkhiassembly pic.twitter.com/UjkJY3Hcfa
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
इधर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आज मैंने सुबह दिग्विजय सिंह जी का ट्वीट देखा उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मकान तोड़े गए हैं, जो कि दलितों के हैं। मैंने कलेक्टर से बात की, वन विभाग के अधिकारियों से बात की डीएफओ से बात की, तो डीएफओ ने बताया कि वह वन विभाग की जगह थी, तो अतिक्रमण हटाया गया है। मैंने वन विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि उनका सही नाप किया जाए तथा उनकी फिर से व्यवस्था की जाए। अगर उनके पास जगह नहीं है, तो उनको पट्टे दिए जाएं, उनको भी विस्थापित किया जाए। प्रधानमंत्री योजना के तहत उनके आवास बनाए जाएं। मैंने उनको निर्देश दिए हैं, मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है, उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पूरी तरीके से दलितों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के भ्रामक प्रचार में ना आएं। हमारी सुरखी में जो दलित लोग हैं, अहिरवार समाज के लोग हैं, एससी समाज के लोग हैं, वह हमारे परिवार के समान हैं। हमारा निवेदन है कि कांग्रेसियों की बातों में ना आए सबके साथ न्याय होगा।
#मध्य_प्रदेश: #सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय_सिंह ने मंत्री गोविंद_सिंह_राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। (4/5)@digvijaya_28 @GovindSingh_R #madhyapradesh #sagar #surkhiassembly pic.twitter.com/X31XyedIbA
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
#मध्य_प्रदेश: #सागर के सुरखी में पीएम आवास योजना के तहत बने दलितों के घर पर बुलडोजर चलवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय_सिंह ने मंत्री गोविंद_सिंह_राजपूत पर मकान तुड़वाने के आरोप लगाए है। (5/5)@digvijaya_28 @GovindSingh_R #madhyapradesh #sagar #surkhiassembly pic.twitter.com/F9cwLScBJe
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
जात पात की राजनीति से सुरखी विधानसभा कोसों दूर है दोषी वन विभाग का अधिकारी रेंजर सस्पेंड गरीबों को न्याय देने में राजस्व एवं परिवहन मंत्री किसी भी प्रकार से पीछे नहीं - दिग्विजयसिंह@digvijaya_28 @GovindSingh_R #sagar #surkhiassembly #MadhyaPradesh #MPElection2023 #mpelection pic.twitter.com/sHroD0TPfh
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में बुधवार को करीब 16 दलित और आदिवासी परिवारों के मकानों पर वन विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस विभाग के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर बुलडोजर चलवा दिया। कार्रवाई की जानकारी जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लगी, तो उन्होंने ट्वीट कर इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर मकान गिराए गए, क्योंकि ये लोग मंत्री से डरते नहीं हैं।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान@digvijaya_28@GovindSingh_R#sagar #surkhiassembly #MadhyaPradesh #MPElection2023 #MPElection pic.twitter.com/yhJDSTMbsp
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान@digvijaya_28@GovindSingh_R#sagar #surkhiassembly #MadhyaPradesh #MPElection2023 #mpelection pic.twitter.com/GvJici60LJ
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 22, 2023
Created On :   22 Jun 2023 10:07 PM IST