जबलपुर: नौवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 34 प्रतिशत तक लुढ़का, स्तर सुधारने की कवायद में शिक्षा विभाग

नौवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 34 प्रतिशत तक लुढ़का, स्तर सुधारने की कवायद में शिक्षा विभाग
परीक्षा के नतीजों ने होश उड़ाए बच्चे छोड़िए..शिक्षक भी घबराए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नौवीं से बारहवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा में आए नतीजों ने जोर का झटका दिया है। वह भी ऐसा कि छात्रों की छोड़िए, शिक्षक भी घबरा गए हैं। नौवीं की परीक्षा का परिणाम बाॅर्डर पर पहुँचकर 34 प्रतिशत में अटका है। बाकी कक्षाओं के नतीजे भी होश ठिकाने लगाने वाले हैं। यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने अब बाकी के बचे चुनिंदा दिनों में क्वालिटी सुधारने की कवायद शुरू कर दी है।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएँ खत्म हो चुकी हैं। हालाँकि मूल्यांकन के दौरान ही शिक्षकों ने छात्रों के शैक्षणिक स्तर को भाँप लिया था। बहरहाल, अब जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक की मॉनिटरिंग में कसावट लाने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं।

ऐसा रहा रिजल्ट

कक्षा परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत

9वीं 17,888 6316 34

10वीं 11,055 5,768 51.3

11वीं 8,902 5,266 57.7

12वीं 7,847 4,892 61.6

अब आगे क्या?

कम्बाइंड क्लासेस

पढ़ाई में कमतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक्स्ट्रा क्लास शुरू की जा रही है। खास बात यह है कि कुछ स्कूलों ने कम्बाइंड क्लासेस चालू की हैं जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को फायदा मिल सकेगा।

हल करने का तरीका

विद्यार्थियों से परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सवालों को किस तरह से हल किया जाना चाहिए। यहाँ तक कि बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए सही तरीके से उत्तर लिखने का पैटर्न भी बताया जाएगा।

पेपर हल करने की रणनीति भी

पेपर में संबंधित प्रश्न को कैसे हल करें यह भी छात्रों को बताया जा रहा है ताकि वे समय पर पूरा पेपर हल कर सकें। किस प्रश्न में कितना समय दिया जाए, यह भी विद्यार्थियों के मन में बैठाया जा रहा है।

कक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आए इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। एक्स्ट्रा क्लासेस लगाने के निर्देश भी हैं। -आरके बधान, सहायक संचालक व परीक्षा प्रभारी

Created On :   28 Dec 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story