छत्तीसगढ़ सरकार ने होमगार्ड जवानों को दिया बड़ा तोहफा

छत्तीसगढ़ सरकार ने होमगार्ड जवानों को दिया बड़ा तोहफा

डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार राज्य के होमगार्ड जवानों के मानदेय को लेकर बड़ा फैसला किया है।सरकार ने होमगार्ड जवानों के मानदेय में छह हजार रुपये से ज्यादा की मासिक बढ़ोतरी की है। विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए इस निर्णय से यह माना जा रहा है कि राज्य में इससे कांग्रेस सरकार को फायदा मिलने की उम्मीद है।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल भरोसे का बजट 2023-24 पेश किया था, जिसमें राज्य के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार विधानसभा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। अब इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। होमगार्ड के मानदेय में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि छह हजार 300 रुपये और अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि एक अप्रैल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी।

होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 प्रतिमाह था, जिसमें छह हजार 300 रुपये की वृद्धि के साथ अब 19 हजार 500 की राशि मिलेगी। इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रुपये में छह हजार 315 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रुपये, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में छह हजार 330 रुपये वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपये, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपये में छह हजार 345 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रुपये, कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रुपये में छह हजार 360 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपये, कंपनी क्वार्टर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रुपये में छह हजार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपये, स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर के मानदेय 14 हजार 250 रुपये में छह हजार 390 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपये, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रुपये में छह हजार 420 रुपये की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

Created On :   4 Jun 2023 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story