सांगली: लक्ष्मीपूजन की रात आठ जगहों पर चोरी

लक्ष्मीपूजन की रात आठ जगहों पर चोरी
सांगली में आठ जगहों पर चोरी

डिजिटल डेस्क, पुणे। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मौका पाकर चोरों ने सांगली जिले शिराला तालुका में सात और मिरज में एक स्थान पर पूजा में चढ़ाए गए लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए। रविवार की रात हर जगह लक्ष्मी पूजा की धूम रही। लक्ष्मी पूजा के दौरान कई परिवारों में सोने के आभूषणों और नकदी के साथ लक्ष्मी देवी की पूजा करने की प्रथा है। पूजा में उपयोग किए गए आभूषण और नकदी का उपयोग सुबह उत्तर पूजा अनुष्ठान के बाद ही किया जाता है। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया है और आठ जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

मिरज शहर के वखरभाग में माली नामक एक व्यक्ति के घर में रात ग्यारह बजे के बाद अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर पूजा के लिए रखे करीब दस तोला सोने के आभूषण लूट लिए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए रात में नाकाबंदी कर दी। जांच के लिए डॉग टीम की भी मदद ली गयी। हालांकि चोर पकड़े नहीं जा सके हैं। इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने का काम सोमवार की देर रात तक चलता रहा। शिराला तालुका के तीन गांवों में चोरों ने सात जगहों पर हाथ साफ किया है। आधी रात को चोरों ने समतानगर, गवलेवाड़ी येलापुर इलाके के सात घरों में 10 तोला सोना, 20 हजार रुपये नकद और दो दोपहिया वाहन चुरा लिए। इस संबंध में कोकरूड थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

Created On :   13 Nov 2023 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story