बेटिकट यात्रा करने वालों से पुणे रेल विभाग ने वसूले डेढ़ करोड़

बेटिकट यात्रा करने वालों से पुणे रेल विभाग ने वसूले डेढ़ करोड़
टिकट निकलकर ही यात्रा करने की सलाह

डिजिटल डेस्क, पुणे। रेलवे ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई का डंडा उठा लिया है। रेलवे के पुणे डिवीजन ने जुलाई महीने में बिना टिकट यात्रा करने वाले 20 हजार 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 1 करोड़ 53 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। रेल यात्रियों से विभाग ने अपील की है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें अन्यथा उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा और भुगतान न करने पर कारावास भी हो सकता है।

बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए, मध्य रेलवे उपनगरीय सेवाओं, मेल एक्सप्रेस, यात्री सेवाओं और विशेष ट्रेनों में टिकट जाँच करता है। जुलाई में पुणे मंडल में टिकट निरीक्षण के दौरान 20 हजार 19 लोग बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। इनसे 1 करोड़ 53 लाख 43 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही अनियमित यात्रा करने वाले 8435 लोगों से 48 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही अपंजीकृत सामान ले जाने वाले 150 लोगों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे के मार्गदर्शन एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ब्रिजेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे के समन्वय से मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे के नेतृत्व में टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल की मदद से आयोजित किया गया था। रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार टिकट चेकिंग अभियान जारी है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें अन्यथा उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा और भुगतान न करने पर कारावास भी हो सकता है, यह चेतावनी भी रेलवे ने दी है।

Created On :   5 Aug 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story