Pimpri-Chinchwad News: स्क्रैप मार्केट में भीषण आग लगने से 100 के करीब गोदाम हुए खाक, करोड़ों का माल स्वाहा

स्क्रैप मार्केट में भीषण आग लगने से 100 के करीब गोदाम हुए खाक, करोड़ों का माल स्वाहा
  • 19 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
  • 00 से ज्यादा परिवारों को किया स्थानांतरित

Pimpri-Chinchwad News : पुणे के करीब पिंपरी चिंचवड़ के चिखली के कुदलवाड़ी स्थित स्क्रैप मार्केट में सोमवार को भीषण आग लग गई। इसमें 100 से अधिक गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह एक स्क्रैप गोदाम में आग लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आसपास के गोदामों और दुकानों तक फ़ैल गई। इस भीषण आग में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुई, हालांकि इसमें करोड़ों रुपए का माल भस्मसात हो गया है। इस आग से गोदाम में रखा लोहा, एल्यूमीनियम, तांबा, पीतल, प्लास्टिक, कागज आदि सामान जल गया। बहरहाल आगजनी की इस घटना से चिखली कुदलवाड़ी में स्क्रैप के अवैध गोदामों का मसला फिर से गहरा गया है।

- 19 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़, आज सुबह करीब नौ बजे एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। यहां के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सुबह साढ़े दस बजे के करीब आग भड़क उठी और दूर दूर तक उसकी लपटें दिखाई देने लगी। स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसकी सुचना पाते ही मनपा के दमकल विभाग के साथ-साथ पुणे मनपा, पीएमआरडीए, मारुंजी, चाकण एमआईडीसी, हिंजवड़ी एमआईडीसी की कुल 19 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दोपहर करीब 12 बजे आग पर काबू पाया गया। मगर कुछ ही देर में आग ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया।

- 100 से ज्यादा परिवारों को किया स्थानांतरित

पिंपरी-चिंचवड़ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से खरीदी गई स्क्रैप सामग्री इन गोदामों में लाई जाती थी। ये गोदाम लगभग दस एकड़ क्षेत्र में फैले हुए हैं। धीरे धीरे बढ़ती आग की लपटों ने इंद्रायणी वेटब्रिज के पास करीब 100 गोदामों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दिनभर यह आग झुलसती ही रही। आग से इलाके में भारी मात्रा में धुआं फैल गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अगर आग आसपास के घरों में फैल जाती तो बड़ा खतरा पैदा होने की आशंका थी। इसलिए प्रशासन ने बगल की दस मंजिला इमारत के करीब 100 परिवारों और गोदामों के पास के कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया।

- मंत्रालय तक पहुंची आग की तपिश!

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि देर शाम तक कूलिंग का काम जारी रहा। भीषण आग की इस घटना से चिखली-कुदलवाड़ी इलाके में अवैध स्क्रैप दुकान और गोदामों का मसला फिर गहरा गया है। इसकी तपिश मुंबई मंत्रालय तक पहुंची। भोसरी विधानसभा से भाजपा के विधायक महेश लांडगे ने एक पत्र के जरिये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस घटना से अवगत कराया और अवैध गोदामों प्रश्न उठाया। विधायक लांडगे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, उनकी मांग पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि, अवैध स्क्रैप गोदामों के मसले पर पुलिस प्रशासन, अन्य सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक 'कार्य योजना' तैयार करे और कार्रवाई शुरू करें।



Created On :   9 Dec 2024 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story