Pune News: शरद पवार ने कहा - जनता का जनादेश हमें मंजूर, नई ऊर्जा के साथ दोबारा से जाएंगे सामने

शरद पवार ने कहा - जनता का जनादेश हमें मंजूर, नई ऊर्जा के साथ दोबारा से जाएंगे सामने
  • चुनावी नतीजों के खिलाफ कोर्ट जाने का इरादा नहीं
  • लाडली बहना को लेकर कु-प्रचार हमारे खिलाफ किया गया

Pune News : विधानसभा चुनाव में मिली हार ही महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता पचा नहीं पा रहे हैं। शिवसेना ठाकरे गुट के उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने ईवीएम पर सवाल उठा कर गड़बड़ी के संकेत दिए हैं। वहीं दूसरी ओर राकां शरद गुट के मुखिया शरद पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पवार ने कहा कि यह जनता का निर्णय है, उन्हें यह जनादेश मान्य है। कोई बात नहीं, हम नई ऊर्जा के साथ दोबारा से जनता के सामने जाएंगे। पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हमें पूरा विश्वास था कि विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे। मविआ के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में काफी परिश्रम किया। परंतु लगता है कि हमें और मेहनत करनी चाहिए थी। नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए, हमें उसे स्वीकार करना होगा।

चुनावी नतीजों के खिलाफ कोर्ट जाने का इरादा नहीं

ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर शरद पवार ने कहा कि उनके सहयोगियों ने इसको लेकर शंका उठाया है। ऐसी कोई पुख्ता जानकारी उनके पास नहीं है। कुछ लोग कहते हैं कि ये ईवीएम गुजरात से आए हैं, कुछ कहते हैं कि मध्य प्रदेश से आए हैं। इस पर वे बिना किसी जानकारी के कोई बयान नहीं देंगे। चुनावी नतीजे के खिलाफ कोर्ट जाने की आवाज भी उठने लगी है। इस पर शरद पवार ने कहा कि न्यायालय जाने का उनका कोई विचार नहीं है।

बंटेंगे तो कटेंगे के जरिए वोटों का ध्रुवीकरण

चुनाव में भाजपा की ओर से बंटेंगे तो कटेंगे नारा जोर शोर से चलाया गया। इसका असर चुनाव में हुआ कि नहीं, इस पर शरद पवार ने आरोप लगाया कि बटेंगे तो कटेंगे नारे के जरिए भाजपा ने वोटों का ध्रुवीकरण किया।

लाडली बहना का कु-प्रचार हमारे खिलाफ किया गया

हार के कारणों के बारे में शरद पवार ने बताया कि वे इसकी समीक्षा करेंगे। शरद पवार ने कहा कि लाड़ली बहना का कुप्रचार हमारे खिलाफ महायुति की ओर से किया गया। जनता को भ्रमित किया गया कि यदि मविआ की सरकार आएगी तो यह योजना बंद कर दी जाएगी। इसलिए महिलाओं ने महायुति को वोट दिया।


Created On :   25 Nov 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story