Pune News: शराब के नशे में डंपर चालक ने 9 को कुचला, 3 की मौत- मृतकों में दो बच्चे

शराब के नशे में डंपर चालक ने 9 को कुचला, 3 की मौत-  मृतकों में दो बच्चे
  • वाघोली के पास केसनंद फाटा क्षेत्र में हादसा
  • हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
  • मृतकों में दो बच्चे शामिल थे

Pune News. वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। दिल दहला देने वाली घटना रविवार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर केसनंद फाटा क्षेत्र में हुई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जाती है। वाघोली पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के शिकार परिवार अमरावती से पुणे मजदूरी के लिए एक दिन पहले ही आए थे।

मृतकों की पहचान विशाल विनोद पवार (22), वैभवी रितेश पवार (1), और वैभव रितेश पवार (2) के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों में जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशादू भोसले (9), नागेश निवृत्ती पवार (27), दर्शन संजय वैराल (18) और आलिशा विनोद पवार (47) शामिल हैं। पुलिस ने डंपर चालक गजानन शंकर तोट्रे (26, नांदेड़) को गिरफ्तार कर लिया है।

रहने की जगह नहीं, इसलिए फुटपाथ पर सोते हैं

पीड़ित परिवार के सदस्य हिंदोसा पवार ने दैनिक भास्कर को बताया कि फसल कटने के बाद हमें रोजगार के लिए पुणे आना पड़ता है। यहां रहने की जगह न होने की वजह से फुटपाथ पर सोना पड़ता है। कल रात कैटरिंग के काम से लोणीकंद इलाके में गया था। जब सुबह वापस आया तो भाई की मौत की जानकारी मिली।

पुलिस के अनुसार पवार परिवार मूल रूप से अमरावती का रहने वाला है। हर साल नवंबर से दिसंबर महीने में खेती का काम खत्म होने के बाद पुणे मजदूरी के लिए ये परिवार आता है। ये लोग पिछले चार साल से इसी इलाके में फुटपाथ पर रहकर काम करते हैं। रविवार रात 10 बजे वे अमरावती से केसनंद फाटा पहुंचे और भोजन करने के बाद फुटपाथ पर सो गए। रात 12:30 बजे डंपर चालक गजानन खदान से पत्थर उतारकर घर लौट रहा था। उसने रास्ते में डंपर रोका और शराब पी। इसके बाद करीब 12:50 बजे उसने तेजी से डंपर चलाते हुए फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वाघोली पुलिस स्टेशन के नजदीक होने के कारण पुलिसकर्मी और अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक और दो मासूम बच्चे डंपर के नीचे दबे हैं। छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर ससून अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को ससून अस्पताल में दाखिल कराया है।

Live Updates

  • 24 Dec 2024 5:47 PM IST

    नशे में धुत डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

    Pune News. वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। दिल दहला देने वाली घटना रविवार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर केसनंद फाटा क्षेत्र में हुई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जाती है। वाघोली पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के शिकार परिवार अमरावती से पुणे मजदूरी के लिए एक दिन पहले ही आए थे।

Created On :   24 Dec 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story