Pune News: पूर्व प्रेमिका को सबक सिखाने बच्चे को अगवा कर की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

पूर्व प्रेमिका को सबक सिखाने बच्चे को अगवा कर की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी
  • सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर गुत्थी सुलझी
  • शव संगमनेर के पास राजापुर के एक कुएं में मिला

Manchar News. अपनी प्रेमिका व उसके पति को सबक सिखाने के लिए सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे का अपहरण कर लिया। बाद में उसकी हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। दिल दहला देनेवाली यह वारदात आंबेगांव के निरगुडसर गांव में सामने आई है। यह वारदात 11 से 24 दिसंबर के बीच संगमनेर (जिला नगर) परिसर में हुई। मंगलवार को अपहृत बच्चे आर्यन विक्रम चव्हाण का शव संगमनेर के पास राजापुर के एक कुएं में मिला। आरोपी राजेश रोहिदास जंबूकर ने 11 दिसंबर को आंबेगांव तहसील के निरगुडसर के आर्यन चव्हाण का अपहरण कर लिया था। आर्यन के पिता ने पारगांव पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। तमाम प्रयासों के बावजूद आरोपी राजेंद्र जंबूकर कहीं भी नहीं मिला।

मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब राजेंद्र जंबूकर ने ढोलेवाड़ी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे गुत्थी और उलझ गई। आर्यन कहां है, इसका कोई पता नहीं चला। सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर पता चला कि 11 दिसंबर को दोपहर चार बजे एक होटल में आर्यन चव्हाण और आरोपी राजेश जंबूकर नाश्ता करते हुए पाए गए। उसके बाद राजापुर पुलिस ने जांच में तेजी लाई। आरोपी राजेश जंबूकर को वाईफाई उपलब्ध कराने वाले से पूछताछ करने पर उसने सब जानकारी पुलिस को दी। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बच्चे का शव राजापुर परिसर के एक कुएं में मिला। आत्महत्या करने से पहले राजेश जंबूकर द्वारा लिखी गई चिट्ठी पुलिस को मिली है। इससे कई बातें उजागर हो सकती हैं।

Created On :   25 Dec 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story