Pune News: अभिनव कॉलेज को बैंक ने किया सील, अब अधर में लटका है स्टूडेंट्स का भविष्य

अभिनव कॉलेज को बैंक ने किया सील, अब अधर में लटका है स्टूडेंट्स का भविष्य
  • हाई कोर्ट के पूर्व जज ने सरकार पर दागा सवाल
  • कोई साजिश तो नहीं

Pune News. भाटघर जलाशय के समीप वडवाडी के अभिनव एज्युकेशन सोसाइटी की इंजीनियरिंग व तकनीक महाविद्यालय की 40 एकड़ की जमीन बैंक ऑफ बड़ौदा ने सील कर दी है। कॉलेज ने 32.03 करोड़ का बकाया नहीं भरा , न्यायालय के आदेश के बाद बैंक ने कॉलेज की इमारत , हॉस्टल एवं अन्य संपत्ति सहित कुल 14.67 हेक्टेयर संपत्ति सील कर दी। मामले ने तूल पकड़ लिया है। हाई कोर्ट के पूर्व जज बी. जी. कोलसे पाटिल ने सवाल उठाया कि शाम के समय छात्राओं को हॉस्टल से बाहर करने का निंदनीय काम बैंक ऑफ ब ड़ौदा ने किया है। सरकार एवं सत्ताधारी इसपर चुप क्यों हैं? कर्ज वसूली के नाम पर सरकारी अनुदानित शिक्षा संस्थान को किसी की जेब में डालने की साजिश तो नहीं?

उद्योगों का कर्ज माफ हो सकता है तो शिक्षा संस्थाओं के क्यों नहीं?

राजीव गांधी स्मारक समिति की ओर से इसको लेकर प्रेस सम्मेलन लिया गया। पाटिल ने कहा कि अचानक कॉलेज को सील करने से 17 जनवरी को होनेवाली इंजीनियरिंग की परीक्षा की चिंता विद्यार्थियों को सताने लगी है। बैंक के इस कदम से छात्र एवं छात्राएं नाराज हैं। अपने भविष्य को लेकर वे फिक्रमंद हैं। कॉलेज से संलग्न 100 डिप्लोमा एवं 550 स्नातक की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। पाटिल ने कहा कि किसी संस्था द्वारा विस्तार के लिए कर्ज लेना गलत तो नहीं है? 20 करोड़ रुपए कर्ज के लिए 134 करोड़ की संपत्ति को सील करना कितना जायज है, ऐसा सवाल उन्होंने उठाया। पाटिल ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले दस साल में उद्योगपतियों के 44 हजार करोड़ माफ कर दिए तो शैक्षणिक संस्था को छूट क्यों नहीं दे सकती? बच्चों के शैक्षणिक वर्ष का ध्यान रखते हुए शिक्षण संस्था जारी रखना था। सरकार को आगे आकर विद्यार्थियों का हित के बारे में सोचना चाहिए। समिति के संयोजक गोपाल तिवारी ने कहा कि पुणे जैसे शहर में शिक्षण संस्था को सील किया जा रहा है और शिक्षा संचालनालय मूक दर्शक बनी हुई है? राज्य सरकार यदि चीनी मिलों, अन्य उद्योगों के कर्ज माफ कर सकती है तो फथ्र शिक्षा जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर सत्ताधारी चुप क्यों हैं? उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री के शहर में यह अवस्था ठीक नहीं।

राजीव जगताप, अध्यक्ष, अभिनव एजुकेशन सोसाइटी के मुताबिक शैक्षणिक नुकसान को टालने के लिए कॉलेज जल्द शुरू हो इस सिलसिले में बैंक से चर्चा शुरू है। फौरी तौर पर ऑनलाइन शिक्षा जारी होगी, 17 जनवरी को होनेवाली परीक्षा के पूर्व ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं।


Created On :   13 Jan 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story