- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पहली बार सेना दिवस परेड, गौरव गाथा...
Pune News: पहली बार सेना दिवस परेड, गौरव गाथा में प्रस्तुत की जाएंगी चार झांकियां
- एनसीसी की गर्ल्स मार्चिंग टुकड़ी तथा सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी खास आकर्षण
- पुणे में पहली बार सेना दिवस परेड
Pune News. इस बार सेना दिवस परेड की मेजबानी पुणे कर रहा है। सेना के दक्षिण कमान की ओर से 15 जनवरी को बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) में इसका आयोजन होगा। देश के सीडीएस अनिल चौहान एवं सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी इस समय उपस्थित रहेंगे। परेड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गर्ल्स मार्चिंग टुकड़ी तथा बेंगलुरु स्थित सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी), सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी पहली बार हिस्सा लेंगी। ‘बोटिक म्यूल्स' का ग्रुप भी पहली बार सेना दिवस की वार्षिक परेड में हिस्सा लेगा। चार झांकियां भी परेड के समय प्रदर्शित की जाएंगी। जिसमें एनसीसी के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ पर आधारित एक झांकी भी शामिल होगी।
'गौरव गाथा' में शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
परेड के बाद शाम को 'गौरव गाथा' नामक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक कल्याण के विकास को इसमें प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। परेड के इस साल का विषय 'समर्थ भारत, सक्षम सेना' है। परेड के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले सेना के युद्धपोत एवं उपकरणों में के9 वज्र स्व-चालित होवित्जर, बीएमपी-2 सरथ पैदल सेना] लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार लोकेटिंग रडार, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम, एटीओआर एन1200 ऑल-टेरेन वाहन, ड्रोन जैमर सिस्टम और मोबाइल संचार नोड्स शामिल हैं। भार ढो सकनेवाली, दुर्गम क्षेत्रों में जा सकने वाली तथा आतंकवादियों से भी निपटनेवाली फुर्तीले-पैर वाली बोटिक म्यूल्स मार्च करते हुए दिग्गजों को सलामी देंगे।
Created On :   14 Jan 2025 8:48 PM IST