Pimpri-Chinchwad News: दो साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश विफल, परिजनों ने अपहरणकर्ता को पीटा

दो साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश विफल, परिजनों ने अपहरणकर्ता को पीटा
  • चार पर मामला दर्ज
  • परिजनों ने पकड़ कर की अपहरणकर्ता की पिटाई

Pimpri-Chinchwad News. घर के अंदर खेल रही दो साल की बच्ची का अपहरण करने वाले एक व्यक्ति को चार लोगों ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद परिजनों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना रविवार (12 जनवरी) को दोपहर लोनावाला गावठाण में घटी। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमर त्रिपाठी है। उसके खिलाफ लोनावला शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक समीर इकबाल कुरेशी, रेशमा समीर कुरेशी की दो साल की बेटी अपने घर में खेल रही थी। तभी आरोपी अमर त्रिपाठी घर पर आ धमका। उसने लड़की को घर से अगवा करने की कोशिश की। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने चिल्लाकर लड़की को अमर के कब्जे से छुड़ा लिया।

इस संबंध में अमर त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद समीर इकबाल कुरेशी, रेशमा समीर कुरेशी, फ्रांसिस एल्डिन मस्कलविस और एक अज्ञात व्यक्ति (सभी लोनावाला गावठाण निवासी) ने अमर त्रिपाठी को हाथों, लात-घूसों और डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Created On :   14 Jan 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story