पानसरे हत्याकांड: गवाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आरोपी को पहचाना

गवाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आरोपी को पहचाना

डिजिटल डेस्क, पुणे। वरिष्ठ श्रमिक नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (3) एस. एस. तांबे के सामने पंच गवाहों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संदिग्ध आरोपी वासुदेव भगवान सूर्यवंशी (निवासी चाइशा, यावल, जिला जलगांव) की पहचान की। सूर्यवंशी के साथ तीन लोगों ने साखली के एक खेत में पिस्टल से गोली चलाने का अभ्यास किया था। सूर्यवंशी के घर और गैराज सहित उस जगह के पंचनामे की जिरह बुधवार को पूरी हो गई। अब गुरुवार (25 जनवरी) को इस मामले में फिर सुनवाई होगी।

संदिग्ध आरोपी वासुदेव सूर्यवंशी, सचिन अंदुरे और किरण पाटिल ने 2014 में साखळी (जलगांव जिला) के एक खेत में पिस्तौल से शूटिंग का अभ्यास किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच के दौरान इस घटना का खुलासा हुआ। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने 12 दिसंबर 2018 को सूर्यवंशी को साथ लेकर फायरिंग प्रैक्टिस वाली जगह, उसके घर और गैराज की तलाशी ली और पंचनामा किया। बुधवार को कोर्ट में तत्कालीन पंच साक्षी की गवाही दर्ज करायी गयी। जांच अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के समक्ष चेचा स्थित फायरिंग अभ्यास स्थल, संदिग्ध सूर्यवंशी के घर और उसके गैराज का निरीक्षण किया गया।

इस मामले के गवाह ने बताया कि संदिग्ध आरोपी सूर्यवंशी उसे वही रास्ता दिखाकर घटनास्थल पर ले गया था। गवाह ने उस संदिग्ध सूर्यवंशी की भी पहचान की जो बेंगलुरु जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद था। उन्होंने जज को यह भी बताया कि उनके घर और गैराज की तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। विशेष लोक अभियोजक शिवाजीराव राणे ने सर्कार पक्ष की ओर से जिरह की। संदिग्ध आरोपी समीर गायकवाड, डाॅ. वीरेंद्र सिंह तावड़े समेत चार अदालत में मौजूद थे, जबकि छह अन्य संदिग्ध बेंगलुरु जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में शामिल हुए।

Created On :   24 Jan 2024 9:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story