New Delhi News: चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब

चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट की अत्यधिक काम के बोझ के कारण हुई मौत
  • महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब

New Delhi News : केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने पुणे में अन्सर्ट एंड यंग कंपनी में कार्यरत एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की अत्यधिक काम के बोझ के कारण हुई मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 7-10 दिनों के भीतर प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 26 वर्षीय लड़की की मौत का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। एनएचआरसी की नोटिस के बाद श्रम एवं रोजगार मंत्री ने राज्य विभाग से मामले में रिपोर्ट मांगी है।

सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने कहा कि अन्सर्ट एंड यंग कंपनी में क र्मचारियों को सुरक्षित, संरक्षित और सकारात्मक वातावरण मिल रहा है या नहीं इस बारे में जांच करने के महाराष्ट्र के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। अगले 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। मंत्री मांडविया ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। केरल की एना सेबेस्टियन गत मार्च में अन्सर्ट एंड यंग कंपनी के अधीन बाटलीबॉय फर्म के ऑडिट विभाग में चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत थी

Created On :   23 Sept 2024 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story