पुणे: राहुल गांधी को न जनता गंभीरता से लेती है न उनकी पार्टी, फडणवीस ने बागेश्वर बाबा के सामने टेका माथा

राहुल गांधी को न जनता गंभीरता से लेती है न उनकी पार्टी, फडणवीस ने बागेश्वर बाबा के सामने टेका माथा
  • जनता गंभीरता से नहीं लेती
  • फडणवीस का राहुल पर निशाना
  • बागेश्वर बाबा के सामने माथा टेका

डिजिटल डेस्क, पुणे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते कहा कि राहुल गांधी को न तो जनता गंभीरता से लेती है, न ही उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के नेता। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना आलोचना की थी कि भारत विश्वकप इसलिए हारा क्योंकि वहां मोदी मौजूद थे। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निशाना साधते कहा कि अब ऐसे लोगों पर और क्या टिप्पणी करें। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वे लोग डरते हैं, जो भ्रष्ट हैं और दुराचारी हैं। वही ऐसे बयान देते रहते हैं। भाजपा के पूर्व विधायक जगदीश मुलिक ने संगमवाड़ी में बागेश्वरी धाम के धीरेंद्र शास्त्री के सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया। बुधवार को उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में तीन दिवसीय सत्संग का समापन हुआ। वहां जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।

बागेश्वर बाबा के सामने टेका माथा

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को पुणे पहुंचकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन किए। उन्होंने बागेश्वर बाबा के सामने माथा टेका। फडणवीस ने बाबा की तारीफ में कहा कि बागेश्वर बाबा सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं। वे सनातन धर्म के लिए जनजागरण कर रहे हैं। सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। बागेश्वर बाबा ने भी फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने देवेन्द्र फड़णवीस की सराहना इसलिए नहीं की है, क्योंकि वह उपमुख्यमंत्री हैं। बल्कि इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वे राम के भक्त हैं, जो राम के भक्त हैं वे सभी के हैं। बागेश्वर बाबा ने बयान दिया कि जो राम के भक्त नहीं, वे किसी के नहीं।


Created On :   22 Nov 2023 8:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story